Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy this 512GB ROM 6000mAh battery under water camera military grade phone in new variant price 34999 rupees

512GB ROM, 6000mAh बैटरी, अंडर वाटर कैमरा के साथ आया वाटरप्रूफ फोन; न टूटेगा, न फटेगा

रियलमी ने अब Realme 14 Pro+ के नए वैरिएंट को लॉन्च किया है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी है और धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP69, IP68 और IP66 रेटिंग है साथ ही फोन से आप पानी अंदर भी फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
512GB ROM, 6000mAh बैटरी, अंडर वाटर कैमरा के साथ आया वाटरप्रूफ फोन; न टूटेगा, न फटेगा

युवाओं का सबसे लोकप्रिय ब्रांड, रियलमी ने अब Realme 14 Pro+ के नए वैरिएंट को लॉन्च किया है। यह वैरिएंट उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो मल्टी-टास्किंग करते हैं और फोन से बहुत ज्यादा फोटो और वीडियो बनाते हैं। कंपनी ने Realme 14 Pro+ को अब 12जीबी + 512जीबी वैरिएंट में लॉन्च किया है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी है और धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP69, IP68 और IP66 रेटिंग है। फोन 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने पर कलर बदलने वाली बैक फिनिश के साथ आता है।

Realme 14 Pro+ 5G की कीमत

Realme 14 Pro+ 5G के नए 12जीबी + 512जीबी वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। लेकिन अभी इस फोन को 3000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन की पहली सेल 6 मार्च, 2025 से realme.com, Flipkart और मेनलाइन चैनलों पर शुरू होगी। फोन नया वैरिएंट दो रंग कलर में पाएगा पर्ल व्हाइट और सुएड ग्रे।

इससे पहले Realme 14 Pro+ 5G के बेस 8GB+128GB वैरिएंट को 29,999 रुपये में 8GB+256GB को 31,999 रुपये में पेश किया गया है। इस फोन्स को बीकानेर पर्पल, पर्ल व्हाइट और सुएड ग्रे कलर में बेचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Phone 3a सीरीज के लॉन्च पहले, ₹5069 सस्ता हुआ तीन 50MP कैमरे, 16GB रैम वाला फोन

Realme 14 Pro+ 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Realme 14 Pro+ फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.83-इंच 1.5K AMOLED है। Realme UI 6.0 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। यह स्नैपड्रैगन 7S जेन 3 चिपसेट पर चलता है।

कैमरा की बात करें तो Realme 14 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर है। कैमरा यूनिट में 8-मेगापिक्सल सोनी IMX896 अल्ट्रा-वाइड शूटर और 50-मेगापिक्सल सोनी IMX882 सेंसर पेरिस्कोप कैमरा भी शामिल है, जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 6x लॉसलेस ज़ूम के साथ OIS सपोर्ट है। फ्रंट में इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

धूल और पानी प्रतिरोध के लिए इसमें IP66+IP68+IP69 रेटिंग है, साथ ही फोन को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिल हुआ है। फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Realme 14 Pro+ में 80W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की टाइटन बैटरी है।

ये भी पढ़ें:Holi सेल में ₹2000 सस्ता हुआ Redmi का सबसे चमकदार डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें