तीन 50MP कैमरे, 16GB रैम वाला Nothing फोन हुआ ₹5069 सस्ता, Phone 3a के लॉन्च पहले आया ऑफर
नथिंग ने आज नथिंग फोन 3a सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ऐसे में अगर आप मिड-बजट में बढ़िया कैमरा, प्रोसेसर और नए डिज़ाइन वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो Nothing के इस फोन पर 5,069 रुपये का डिस्काउंट पर मिल रहा है।
Nothing Phone 2a Plus Discount: नथिंग ने आज अपनी नई नथिंग फोन 3a सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इन फोन्स के आते ही नथिंग फोन 2a सीरीज के फोन ई-कॉमर्स साइटस पर सस्ते मिलने लगे हैं। नए फोन्स की कीमत 25,000 रुपये से ऊपर है। ऐसे में अगर आप मिड-बजट में बढ़िया कैमरा, प्रोसेसर और नए डिज़ाइन वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको बताते हैं कि अमेजन पर Nothing Phone 2a Plus इस समय 5,069 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं Phone 2a Plus के बारे में:

Nothing Phone (2a) Plus पर सबसे तगड़ी छूट
सबसे पहले आपको बता दें कि Phone (2a) Plus के बेस वैरिएंट को पिछले साल 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन अमेजन पर बैंक छूट के साथ 5,069 रुपये सस्ता मिल रहा है। Phone (2a) Plus अभी अमेजन पर 23,930 रुपये में लिस्टेड है। बैंक छूट के साथ आपको 1000 रुपये की छूट और मिल जाएगी जिसके बाद आप फोन को 22,930 रुपये में खरीद पाएंगे।
फोन को कास्ट EMI पर खरीदने का ऑप्शन भी है। इसके साथ ही पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है, लेकिन यह डिस्काउंट पूरी तरह से आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर है।
Nothing Phone (2a) Plus के खास फीचर्स
Nothing Phone (2a) Plus में 6.7-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 120Hz की डिस्प्ले है जो Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेशन के साथ आती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7350 Pro चिपसेट है।
कैमरा की बात करें तो इस फोन में प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP Samsung GN9 है, जो OIS, EIS, और 10x डिजिटल जूम के साथ 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP Samsung JN1 लेंस है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है जिससे फोन 56 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।