Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi Holi sale start buy triple 50MP AI camera brightest display Redmi Note 14 5G at 2000 rupees discount check deal

Xiaomi की होली सेल शुरू, पहली बार ₹2000 सस्ता हुआ Redmi का सबसे चमकदार डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा फोन

Xiaomi होली ऑफर के तहत Redmi Note 14 5G के सभी वैरिएंट का प्राइस 2000 रुपये कम कर दिया गया है। फोन में सेगमेंट की सबसे चमकदार डिस्प्ले, 50MP सोनी कैमरा, 5110mAh की बैटरी मिल जाएगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
Xiaomi की होली सेल शुरू, पहली बार ₹2000 सस्ता हुआ Redmi का सबसे चमकदार डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा फोन

Xiaomi Holi Sale: शाओमी की होली सेल शुरू हो गई है। इस सेल में रेडमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन फोन पर पहली बार जमकर छूट मिल रही है। Xiaomi होली ऑफर के तहत Redmi Note 14 5G के सभी वैरिएंट का प्राइस 1000 रुपये कम कर दिया गया है। इसके साथ ही फोन पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिससे आप 2000 रुपये सस्ते में फोन को खरीद पाएंगे। इस फोन में सेगमेंट की सबसे चमकदार डिस्प्ले, 50MP सोनी कैमरा, 5110mAh की बैटरी मिल जाएगी। आइए डिटेल में जानते हैं Redmi Note 14 5G पर मिलने वाले इस होली ऑफर की सभी डिटेल:

भारत में Redmi Note 14 5G की कीमत

Redmi Note 14 5G को भारत में दिसंबर 2024 में बेस 6GB + 128GB मॉडल की 18,999 रुपये, 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:Holi से शुरू हुई OnePlus की स्पेशल सेल, ₹13000 तक सस्ते मिल रहे वाटरप्रूफ Phones

होली ऑफर के साथ फोन को शाओमी आधिकारिक वेबसाइट से 17999 रुपये, 18999 रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ आप 1000 रुपये की छूट मिल जाएगी। जिससे फोन की प्रभावी कीमत 16,999 रह जाएगी। फोन आइवी ग्रीन, टाइटन ब्लैक, मिस्टिक व्हाइट और फैंटम पर्पल कलर में उपलब्ध है।

वहीं यह फोन फ्लिपकार्ट पर सबसे सस्ते में बेचा जा रहा है। फोन फ्लिपकार्ट 17,679 रुपये में लिस्टेड है, इसके साथ ही फोन पर 1000 रुपये की बैंक छूट है जिसके बाद आप फोन को 16,679 रुपये में खरीद पाएंगे।

Redmi Note 14 5G में मिलते हैं ये खास फीचर्स

Redmi Note 14 5G में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 2,100nits पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, SGS आई प्रोटेक्शन और TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7025-अल्ट्रा चिपसेट, 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस है।

हैंडसेट एंड्रॉयड 14-आधारित हाइपरओएस कस्टम स्किन पर चलता है। Redmi Note 14 5G में 50MP Sony LYT-600 OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए हमें फ्रंट में 20MP का स्नैपर मिलता है। रेडमी फोन में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,110mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें:12GB रैम, 5160mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ आया सेगमेंट Fastest 5G फोन, कीमत 9999

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें