Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big news for Airtel users SIM Can Stay Active for 105 days at just 20 rupees check all sim activation rules

Airtel यूजर्स को बड़ी राहत: 20 रुपए में 105 दिन तक एक्टिव रहेगा आपका SIM, जानें क्या है Rule

एयरटेल यूजर हैं या एयरटेल का नंबर लेना चाहते हैं तो SIM एक्टिवेशन से जुड़े कंपनी के इन रूल्स के बारे में जरूर जान लें। ये रूल नहीं मानने पर बंद कर दिया जाएगा आपका नंबर:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
Airtel यूजर्स को बड़ी राहत: 20 रुपए में 105 दिन तक एक्टिव रहेगा आपका SIM, जानें क्या है Rule

Airtel SIM Activation Rules: अगर आप एयरटेल यूजर हैं या एयरटेल का नंबर लेना चाहते हैं तो SIM एक्टिवेशन से जुड़े कंपनी के इन रूल्स के बारे में जरूर जान लें। क्योंकि अब वो दिन गए जब आप एक केवल 10-15 रुपए से रिचार्ज कर अपना सिम एक्टिव रख सकते थे। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने अब खुद कहा है कि अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए अब आपको 128 रुपये या उससे अधिक कीमत वाले वाउचर के साथ रिचार्ज करना होगा। अगर यह शर्त पूरी हो जाती है तो सिम एक्टिवेट हो जाएगी।

ध्यान दें कि एयरटेल का सबसे सस्ता मोबाइल प्लान 199 रुपये का है। ऐसे में एक एयरटेल यूजर को अब अपनी सिम एक्टिव रखने के लिए कम से कम 199 रुपये से रिचार्ज करना होगा। कुछ महीने से पहले एयरटेल सस्ता सिम एक्टिव रखने वाले प्लान की कीमत 155 रुपये थी। क्या हो जब ग्राहक अपना सिम कार्ड बिल्कुल भी रिचार्ज नहीं करता है? यहां जानिए एयरटेल सिम कार्ड को एक्टिव रखने के नियम।

ये भी पढ़ें:Jio ने फिर दिया झटका: अब 69 और 139 रुपये वाले प्लान की घटा दी Validity

Airtel सिम एक्टिवेशन रूल्स

एयरटेल ने कहा है कि जो ग्राहकों ने अपने सिम कार्ड को मिनिमम वाउचर के साथ रिचार्ज नहीं करेंगे, अकाउंट में 20 रुपये का बैलेंस नहीं रखेंगे और 90 दिन तक सिम से कोई आउटगोइंग, इनकमिंग कॉल या एसएमएस नहीं करेंगे तो एयरटेल उनका सिम ससपेंड कर सकता है।

एयरटेल ने कहा है कि यदि लगातार 90 दिनों की अवधि तक कोई वॉयस/वीडियो कॉल (आउटगोइंग या इनकमिंग) या आउटगोइंग एसएमएस या डेटा (अपलोड या डाउनलोड) नहीं करता है और 20 रुपये भी अकाउंट में नहीं रखता है तो एयरटेल सिम निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

90 दिनों के बाद, एयरटेल 15 दिनों और SIM एक्टिव रखेगा अगर इस पीरियड में भी यूजर अपने सिम पर सर्विस को एक्टिव कर लेगा तो भी उसका सिम एक्टिव रहेगा। लेकिन यह 15 दिन की स्पेशल छूट उन्ही को मिलेगी जिन्होंने 20 रुपये अकाउंट में रखें हों।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: Jio वापस लाया ₹189 वाला प्लान, पूरे महीने करें बातें, चलाएं इंटरनेट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें