Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news Jio silently Brings back value plan of 189 rupees cheapest 1 month plan get data unlimited calls SMS benefit

खुशखबरी: Jio वापस लाया ₹189 वाला प्लान, पूरे महीने करें Unlimited बातें, चलाएं इंटरनेट

Jio Bring Value Plan Again: जियो ने एक बार फिर अपना वैल्यू प्लान वापस लॉन्च कर दिया है, जो कंपनी ने कुछ दिन पहले बंद कर दिया था। जियो के 189 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को लिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS सबका फायदा एक साथ मिल जाता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी: Jio वापस लाया ₹189 वाला प्लान, पूरे महीने करें Unlimited बातें, चलाएं इंटरनेट

Reliance Jio Bring Value Plan Again: जियो यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि जियो ने एक बार फिर अपना वैल्यू प्लान वापस लॉन्च कर दिया है। बता दें कि रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले प्रीपेड प्लान्स की "वैल्यू" कैटेगरी को पूरी तरह से हटा दिया था है। अब कंपनी ने एक बार फिर वैल्यू पैक की कैटेगरी में एक Affordable Packs की सब कैटेगरी बनाकर 189 रुपये वाले प्लान को फिर से पेश कर दिया है।

इस प्लान के साथ रिचार्ज करने पर यूजर्स को कम पैसे खर्च कर ज्यादा वैलिडिटी मिल जाती है। इस प्लान में यूजर्स को लिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS सबका फायदा एक साथ मिल जाता है। आइए अब आपको डिटेल में बताते हैं इस प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में:

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स हो जाएं खुश: वॉइस एंड SMS प्लान के साथ अब ले सकेंगे डेटा का मजा भी

Jio के 189 रुपए प्लान में मिलेंगे ये फायदें

Jio के 189 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जो किसी अन्य प्लान के मुकाबले काफी ज्यादा है। साथ ही इस प्लान में कुल 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। मतलब अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करते हैं, या फिर ऑनलाइन वीडियो नहीं देखते हैं, तो आप आराम से 28 दिनों तक इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए कुल 300 SMS भी मिलते हैं। Jio के इस प्लान में Jio TV, JioCinema, और JioCloud का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

जियो का 189 रुपये वाला प्लान

Jio के 479 रुपए वाले वैल्यू प्लान में मिलते थे ये फायदे

जियो का 479 रुपए वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। इस प्लान में आपको टोटल 6GB डेटा मिलता था। इस प्लान में 84 दिन तक आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1000 SMS भेजने की सुविधा मिलती थी।

अभी यह कन्फर्म नहीं है कि रिलायंस जियो 84 दिन चलने वाला वैल्यू प्लान वापस लाएगा या नहीं। लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी 84 दिन वैलिडिटी वाला 479 रुपए वाला वैल्यू प्लान भी वापस ला सकता है। क्योंकि एयरटेल पहले से ही 548 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी वाला किफायती प्लान ऑफर कर रही है। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों में, भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपने प्रीपेड प्लान में कई बदलाव किए हैं।

ये भी पढ़ें:फोन चोरी या गुम होने पर घर बैठे ऐसे Block करें Jio SIM, जानें 3 सबसे आसान तरीके

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें