Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Reliance Jio users can recharge data packs with its voice and SMS only new plans

Jio यूजर्स हो जाएं खुश: वॉइस एंड SMS ओनली प्लान के साथ अब ले सकेंगे डेटा का मजा भी

जियो यूजर्स वॉइस प्लान्स के साथ डेटा पैक से रिचार्ज कर सकेंगे। ध्यान दें कि वॉइस प्लान्स के साथ जियो यूजर्स डेटा बूस्टर प्लान्स का फायदा नहीं ले सकेंगे। डिटेल में समझिए क्या है पूरा मामला:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
Jio यूजर्स हो जाएं खुश: वॉइस एंड SMS ओनली प्लान के साथ अब ले सकेंगे डेटा का मजा भी

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने वॉइस कॉलिंग और SMS ओनली प्लान्स को लॉन्च किया है। ट्राई के निर्देश के अनुसार जियो ने नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है। कल खबर थी कि इन कॉलिंग और SMS प्लान्स के साथ डेटा वाउचर को रिचार्ज नहीं कराया जा सकेगा। लेकिन अब टेलिकॉम टॉक के एडिटर ने ट्वीट कर क्लियर किया है कि जियो यूजर्स वॉइस प्लान्स के साथ डेटा पैक से रिचार्ज कर सकेंगे। ध्यान दें कि वॉइस प्लान्स के साथ जियो यूजर्स डेटा बूस्टर प्लान्स से रिचार्ज नहीं कर सकेंगे। डिटेल में समझाते हैं क्या है पूरा मामला:

जियो डेटा पैक करेंगे इन प्लान्स के साथ काम

Voice और SMS प्लान के साथ काम करेंगे डेटा प्लान्स

जियो के 11 रुपये, 19 रुपये, 29 रुपये, 49 रुपये, 175 रुपये, 219 रुपये, 289 रुपये, 359 रुपये वाले सभी डेटा पैक वॉयस और एसएमएस प्लान के साथ काम करेंगे।

Voice और SMS प्लान के साथ नहीं चलेंगे ये प्लान्स

वहीं जियो के डेटा बूस्टर प्लान्स जिनकी कीमत 69 रुपये और 139 रुपये है वो वॉयस और एसएमएस ओनली प्लान्स के साथ नहीं चलेंगे।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स ध्याने दें: 2 दिन बाद बंद हो रहा Jio का 500GB डेटा वाला सस्ता प्लान

Jio के डेटा पैक

Jio का 11 रुपये वाला डेटा पैक

जियो के नए डेटा प्लान को 11 रुपये की कीमत में लाया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 1 घंटे की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के लिए जियो यूजर्स के नंबर पर पहले से बेस प्लान एक्टिव होना जरूरी है। इस प्लान में यूजर्स को 10 जीबी का डेटा मिलता है। यानी यूजर्स को एक घंटे में इस डेटा का इस्तेमाल करना होगा।

49 रुपये वाला Jio प्लान

अगर आपको दिनभर के लिए अनलिमिटेड डाटा चाहिए तो 49 रुपये वाले प्लान का चुनाव करना चाहिए। 1 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान बिना किसी लिमिट के डाटा ऐक्सेस देता है।

Jio का 175 रुपये वाला प्लान

ये डाटा ओनली प्लान पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 10GB डाटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा प्लान JioTV Premium सेगमेंट का हिस्सा होने के चलते SonyLIV और ZEE5 समेत 10 OTTs का कंटेंट देखने का विकल्प देता है।

Jio का 219 रुपये वाला प्लान

जियो यह प्लान पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इससे रीचार्ज करने पर 30GB डाटा का फायदा दिया जा रहा है।

289 रुपये वाला Jio प्लान

जियो अगर आपको पूरे महीने यानी कि 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 40GB डाटा का फायदा चाहिए, तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है।

359 रुपये वाला Jio प्लान

जियो पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस डाटा प्लान में 50GB डाटा का फायदा दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp सीक्रेट ट्रिक, ऐसे चुटकियों में पता करें कौन कर रहा आपकी लोकेशन Track

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें