Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big News This Jio recharge that gives 500GB data will be discontinued in 2 days recharge now cost 10 rupees daily

Jio यूजर्स ध्याने दें: 2 दिन बाद बंद हो रहा Jio का यह 500GB डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान

जियो अपना एक रिचार्ज प्लान बंद करने वाला है। इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है। प्लान में रोज 10 रुपये में डेली 2.5GB डेटा और फ्री कॉल्स का फायदा दिया जा रहा है। जानिए डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
Jio यूजर्स ध्याने दें: 2 दिन बाद बंद हो रहा Jio का यह 500GB डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान

Jio Plan Discontinue in 2 Days: रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। क्योंकि जियो अपना एक रिचार्ज प्लान बंद करने वाला है। जियो ने यह स्पेशल प्लान न्यू ईयर ऑफर के तहत लॉन्च किया था। इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है। बता दें कि जियो इस प्लान प्रीपेड प्लान को 11 जनवरी 2025 को बंद करने वाला था। लेकिन उस जियो ने इस प्लान को 31 जनवरी तक कंटिन्यू कर दिया। अब यह प्लान 31 जनवरी तक वैलिड है। यानी की अपने पास बस 2 दिन बाकि हैं इस प्लान से रिचार्ज करने के लिए।

जियो के इस न्यू ईयर प्लान में आपको रोज 10 रुपये में डेली 2.5GB डेटा और फ्री कॉल्स का फायदा दिया जा रहा है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं जियो के इस न्यू ईयर प्लान के बारे में:

ये भी पढ़ें:6 फरवरी को आ रहा सुपर एंटरटेनमेंट App, एक क्लिक में मिलेंगे 20+ OTT, 300 TV चैनल

Jio 2025 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे ये फायदे

जियो के इस 'न्यू ईयर वेलकम' प्लान में पूरे 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इससे रीचार्ज करने पर रोज 2.5GB डेली डाटा मिलता है और इस तरह कुल 500GB डाटा का फायदा मिलेगा। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS की सुविधा भी मिलेगी।

इस प्लान में यूजर्स को Jio ऐप्स जैसे- JioCinema, JioCloud और JioTV का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। न्यू ईयर वेलकम प्लान से रीचार्ज करने पर 2150 रुपये का फायदा पार्टनर कूपन या गिफ्ट्स के तौर पर दिया जा रहा है। EaseMyTrip से नए साल पर ट्रिप प्लान करने के लिए 1500 रुपये की छूट मिलेगी। Swiggy से 499 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर 150 रुपये की छूट कूपन के जरिए मिल रही है। अगर यूजर्स Ajio शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीददारी करते हैं तो उन्हें 2500 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग पर 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें:Jio, Airtel, Vi लाए नए प्लान, देखें किसका है सबसे सस्ता, ₹448 में 84 दिन चलेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें