Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Shocking news For Reliance Jio Users Changes Validity of Rs 69 and Rs 139 Data Booster Plans

Jio ने फिर दिया झटका: अब 69 और 139 रुपये वाले प्लान की घटा दी Validity

रिलायंस जियो ने 69 रुपये और 139 रुपये वाले डेटा प्रीपेड प्लान की वैधता में बदलाव किया है। ये बदलव डेटा ऐड-ऑन पैक में किए गए हैं। Jio ने अब डेटा बूस्टर प्लान्स की वैधता को बदल दिया है और उन्हें स्टैंडअलोन वैधता दे दी है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
Jio ने फिर दिया झटका: अब 69 और 139 रुपये वाले प्लान की घटा दी Validity

Jio Reduced Validity of These Plans: जियो ने आज फिर अपने यूजर्स को एक झटका दिया है। रिलायंस जियो ने 69 रुपये और 139 रुपये वाले डेटा प्रीपेड प्लान की वैधता में बदलाव किया है। ये बदलव डेटा ऐड-ऑन पैक में किए गए हैं। अब इन प्लान्स में यूजर्स को पहले एक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब इस प्लान में लिमिटेड वैलिडिटी मिल रही है।

उदाहरण के लिए, यदि यूजर्स के बेस प्लान की वैधता 42 दिनों की है, तो ये डेटा बूस्टर प्लान 42 दिनों तक एक्टिव रहेंगे। Jio ने अब डेटा बूस्टर प्लान्स की वैधता को बदल दिया है और उन्हें स्टैंडअलोन वैधता दे दी है। इसका मतलब है कि इनकी वैधता अब कुछ दिनों तक ही सीमित रहेगी। आइए इन प्लान्स के फायदों पर एक नजर डालते हैं और समझते हैं कि इन प्लान्स से अब यूजर्स को क्या मिलेगा।

ये भी पढ़ें:8000 रुपए में खरीदें, 50MP AI कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी वाले दो पावरफुल फोन

Jio का 69 रुपये वाला डेटा प्लान

रिलायंस जियो का 69 रुपये वाला डेटा प्लान 6GB डेटा के साथ आता है और इसकी वैधता अब केवल 7 दिनों की है। यह प्लान तभी काम करेगा जब यूजर के पास Jio का बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा।

Jio का 139 रुपये वाला डेटा प्लान

रिलायंस जियो का 1239 रुपये वाला डेटा प्लान 12GB डेटा के साथ आता है और इसकी वैधता 69 रुपये वाले प्लान जितनी ही यानी 7 दिन है। यह प्लान तब काम करेगा Jio के बेस एक्टिव प्लान की भी आवश्यकता होगी।

बता दें कि जियो के ये डेटा बूस्टर प्लान सिर्फ दो डेटा वाउचर ही ऐसे थे जो यूजर के अच्त्विए प्लान के समान वैलिडिटी देते थे। Jio का सबसे सस्ता डेटा वाउचर एक घंटे के लिए 11 रुपये से शुरू होता है। सबसे सस्ता एक दिन की वैधता वाला डेटा वाउचर 19 रुपये में 1GB डेटा के साथ आता है। जियो के ये डेटा वाउचर देशभर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: Jio वापस लाया ₹189 वाला प्लान, पूरे महीने करें बातें, चलाएं इंटरनेट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें