Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2025 Updated Points Table After RCB vs MI 7th Match Bangalore on Top even after losing to Mumbai

मुंबई इंडियंस की जीत ने WPL पॉइंट्स टेबल में लगाया रोमांच का तड़का, RCB से छिनते-छिनते बचा नंबर-1 का ताज

WPL 2025 Updated Points Table- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने कड़े मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ आरसीबी टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई इंडियंस की जीत ने WPL पॉइंट्स टेबल में लगाया रोमांच का तड़का, RCB से छिनते-छिनते बचा नंबर-1 का ताज

WPL 2025 Updated Points Table- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार, 21 फरवरी को डब्ल्यूपीएल 2025 के 7वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराया। एमआई की इस जीत के बाद WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में रोमांच का तड़का लग गया है। अब आरसीबी, एमआई और डीसी तीन ऐसी टीमें हैं जिनके तीन मैचों में 4-4 अंक है और वह टॉप-3 में है। आरसीबी अच्छा नेट रन रेट होने की वजह से टॉप पर है, वहीं मुंबई दूसरे तो दिल्ली तीसरे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में AFG का PAK से बुरा हाल, जानें किस नंबर पर भारत?

स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए टूर्नामेंट का आगाज शानदार रहा था, टीम ने सीजन की शुरुआत में लगातार दो मैच जीते थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी नजरें जीत की हैट्रिक पर थी, मगर हरमनप्रीत कौर ने उन्हें सीजन की पहली हार का स्वाद चखाया। आरसीबी से नंबर-1 का ताज छिनते-छिनते बचा है।

बैंगलोर की टीम +0.835 के नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है, वहीं मुंबई का नेट रन रेट +0.610 का है। दिल्ली तीसरे पायदान पर जरूर है, मगर उनका नेट रन रेट -0.544 का है जो उन्हें आगे दिक्कत दे सकता है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले सौरव गांगुली, कोहली-केएल राहुल पर बड़ा दावा

डब्ल्यूपीएल 2025 में अभी तक यूपी वॉरियर्स एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसका जीत का खाता नहीं खुला है।

डब्ल्यूपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल-

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर3210040.835
मुंबई इंडियंस3210040.61
दिल्ली कैपिटल्स321004-0.544
गुजरात जाएंट्स312002-0.525
यूपी वॉरियर्स202000-0.495

कैसा रहा बैंगलोर वर्सेस मुंबई मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बोर्ड पर लगाए। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल एलिस पेरी ने अदा किया, जिन्होंने 43 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली। इस स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जीत की राह दिखाई, वहीं अंत में अमनजोत कौर ने 34 रन की पारी खेली। मुंबई ने टारगेट को 1 गेंद और 4 विकेट रहते चेज किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें