Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2025 Updated Points Table After DCW vs RCBW 4th Match Smriti Mandhana Royal Challengers Bengaluru Women on Top

स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, WPL पॉइंट्स टेबल में RCB के सिर नंबर-1 का ताज

  • WPL 2025 Updated Points Table- वुमेंस प्रीमियर लीग के चौथे मैच के बाद गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डब्ल्यूपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में अपनी नंबर-1 की पोजिशन को और मजबूत कर लिया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, WPL पॉइंट्स टेबल में RCB के सिर नंबर-1 का ताज

WPL 2025 Updated Points Table- वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी की कैप्टन स्मृति मंधाना के तूफान में डीसी उड़ गई और आरसीबी ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत का फायदा टीम को डब्ल्यूपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में मिला। गत चैंपियन आरसीबी लगातार दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजिशन पर बनी हुई है। इस जीत से आरसीबी के नेट रन रेट में भी तगड़ा उछाल आया है, टीम का नेट रन रेट अब +1.440 का हो गया है। आरसीबी टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है जो अभी तक अजेय रही है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की नीच हरकत से फैंस हुए आगबबूला, स्टेडियम में नहीं दिखा भारतीय झंडा

पॉइंट्स टेबल में इस समय नंबर-2 की लड़ाई है। दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी के खिलाफ मिली इस हार से नुकसान हुआ है और टीम तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। डीसी को नेट रन रेट में भी भारी नुकसान हुआ है।

वहीं डीसी की हार से गुजरात जाएंट्स दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। दिल्ली और गुजरात के बराबर अंक है, मगर नेट रन रेट के चलते जीजी दूसरे पायदान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स का अभी तक खाता भी नहीं खुला है।

ये भी पढ़ें:कोहली या सचिन कौन है नंबर-1? वीरेंद्र सहवाग ने चुने ऑल टाइम टॉप-5 बल्लेबाज
टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2200041.44
गुजरात जायंट्स 2110020.118
दिल्ली कैपिटल्स 211002-0.882
मुंबई इंडियंस 101000-0.05
यूपी वॉरियर्स101000-0.85

कैसा रहा डीसी वर्सेस आरसीबी मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्टार ओपनर शैफाली वर्मा मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गई। जेमिमा रोड्रिग्स ने नंबर तीन पर आकर जरूर 34 रनों की पारी खेली, मगर उनके अलावा कोई बैटर 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। नतीजा यह रहा कि डीसी पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 141 के स्कोर पर ढेर हो गई। रेनुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहैम ने तीन-तीन विकेट लिए।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की ओपनर स्मृति मंधाना और डैनियल व्याट-हॉज ने टीम को तूफानी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर 107 रन जोड़े। इसी पार्टनरशिप ने आरसीबी की जीत तय कर दी थी। मंधाना ने 81 तो व्याट ने 42 रन बनाए।

रेनुका सिंह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें