Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian Flag Controversy in Pakistan ahead of Champions Trophy 2025 Karachi stadium video goes viral

पाकिस्तान की नीच हरकत से फैंस हुए आगबबूला, चैंपियंस ट्रॉफी के समारोह में नहीं दिखा भारतीय झंडा

  • चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से कुछ दिन पहले भारतीय झंडे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह के दौरान स्टेडियम में भारत के अलावा सभी टीमों के झंडे मौजूद थे, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की नीच हरकत से फैंस हुए आगबबूला, चैंपियंस ट्रॉफी के समारोह में नहीं दिखा भारतीय झंडा

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने वाला है। टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर ही खेलेगा, सुरक्षा कारणों की वजह से भारत ने अपनी टीम पाकिस्तान में भेजने से मना कर दिया। रविवार ( 16 फरवरी) को लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन समारोह हुआ। हालांकि इस दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं दिखा, जिस पर फैंस ने सवाल खड़े किए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चैंपिंयस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले अन्य सात टीमों के झंडे मैदान पर मौजूद दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे सभी टीमों के झंडे लहराते हुए दिख रहे हैं लेकिन भारतीय झंडा वहां मौजूद नहीं है, जिससे भारतीय फैंस नाराज दिखे। हालांकि भारतीय झंडा स्टेडियम में ना होने की वजह नहीं पता चल सकी है लेकिन कईयों का मानना है कि शायद भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान में ना जाकर अपने मैच दुबई में खेलने के फैसले पर पाकिस्तान ने ये शर्मनाक हरकत की है। फैंस ने पाकिस्तान की इस हरकत से नाराजगी जाहिर की है।

ये भी पढ़ें:कौन बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन? माइकल क्लार्क ने इस टीम पर लगाया दांव

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। आईसीसी के नियम के मुताबिक मेजबान देश को बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान सभी हिस्सा लेने वाले देशों के झंडे लगाने होते हैं। लेकिन कराची में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी आठ टीमों में सिर्फ भारत का झंडा नहीं दिखा।

कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों के मैच आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम से भी इसी तरह की वीडियो सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें