Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Michael Clarke hopeful for team india to win Champions Trophy rohit sharma will be highest run getter

कौन बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन? माइकल क्लार्क ने इस टीम पर लगाया दांव; रोहित बनेंगे टॉप स्कोरर

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय टीम जीतने में सफल रहेगी। उन्होंने ये भी कहा है कि रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
कौन बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन? माइकल क्लार्क ने इस टीम पर लगाया दांव; रोहित बनेंगे टॉप स्कोरर

भारतीय टीम ने रविवार को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टीम ने दुबई में पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम चैंपिंयस ट्रॉफी जीतने वाली प्रबल दावेदार में से एक है। हालांकि टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और इस वजह से टीम गेंदबाजी में कमजोर नजर आ रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क का मानना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को जीतने में कामयाब होगी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ये भी भविष्यवाणी की है कि रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी है और आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है। रोहित ने इस दौरान कटक में खेले गए मैच में 90 गेंद में 119 रन की दमदार पारी खेली। पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में 122 रन बनाए। क्लार्क ने बियांड23 क्रिकेट से बातचीत में कहा कि रोहित को रन बनाते हुए देखकर अच्छा लगा और उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ें:हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे पहला मुकाबला, पिछले सीजन की गलती पड़ेगी भारी

माइकल क्लार्क ने कहा, ''मैं कह रहा है कि भारत जीतेगा (चैंपियंस ट्रॉफी)। मैं उनके कप्तान के साथ जाऊंगा जो कि फॉर्म में वापस आ गया है। मैं रोहित शर्मा का नाम लूंगा- टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर। उसको रन बनाते हुए देखकर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर भारत को उसकी जरूरत है।'' चोट के कारण बुमराह की अनुपस्थिति अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों के लिए यह एक अवसर है, जबकि वरुण चक्रवर्ती साबित करना चाहेंगे कि वह टीम के मारक हथियार हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें