Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl 2025 mi vs csk captain hardik pandya will miss first match of mumbai mumbai indians due to suspension

हार्दिक पांड्या CSK के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे पहला मुकाबला, पिछले सीजन की गलती पड़ेगी भारी

  • मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में टीम के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। पिछले सीजन धीमी ओवर गति के कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
हार्दिक पांड्या CSK के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे पहला मुकाबला, पिछले सीजन की गलती पड़ेगी भारी

बीसीसीआई ने रविवार आईपीएल के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी किया। बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल के इस सत्र में 13 स्थानों पर कुल 74 मैच खेले जायेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज ईडन गार्डंस में 22 मार्च को गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबले से होगा। पांच बार की चैंपिंयन मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम अपने पहले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना उतरेगी।

मुंबई इंडियंस की टीम आगामी सीजन में अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी। पिछले सीजन में एमआई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, टीम 14 में से 10 मैच हारकर 10वें स्थान पर रही थी। बता दें कि हार्दिक पांड्या पर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी आईपीएल 2024 ग्रुप स्टेज मैच के बाद 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था और वह आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी के पहले मैच से भी निलंबित कर दिए गए थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार्दिक पर धीमी ओवर गति के कारण 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। सीजन में तीसरी बार एमआई ओवर गति से पीछे रहा, जिसके कारण उनके कप्तान पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया गया। यही वजह है कि आगामी सीजन में टीम के पहले मैच में हार्दिक खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि उनकी जगह टीम की कमान किसे मिलेगी, इसके बारे में फ्रेंचाइजी मैच से पहले ऐलान करेगी।

ये भी पढ़ें:टीम बस में चढ़े और फिर तुरंत उतरे कोहली, थके होने के बाद भी फैंस को नहीं भूले

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रहे हैं, लेकिन पिछले सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने उनसे किनारा कर लिया और हार्दिक को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया, ऐसे में सूर्यकुमार यादव हार्दिक की जगह टीम की कमान संभाल सकते हैं। सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान भी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें