Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli step down from team bus to meet with fans give them autograph after taking part in practice session at dubai

टीम बस में चढ़े और फिर तुरंत उतरे विराट कोहली, थके होने के बाद भी फैंस को नहीं भूले; देखिए

  • भारतीय टीम ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को टीम के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। इस दौरान विराट कोहली ने टीम बस में जाने के बाद फिर बाहर आकर फैंस को आटोग्रॉफ दिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
टीम बस में चढ़े और फिर तुरंत उतरे विराट कोहली, थके होने के बाद भी फैंस को नहीं भूले; देखिए

भारतीय टीम 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को दुबई पहुंच गई। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। अभ्यास के दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर, उप-कप्तान शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित टीम के अधिकतर सदस्य मौजूद रहे। प्रैक्टिस सेशन के खत्म होने के बाद स्टेडियम से बाहर आते हुए विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीम में चढ़ते और फिर तुरंत उतरते हुए नजर आ रहे हैं। भारत ने पिछली बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

रविवार को पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के बाद विराट कोहली सीधे टीम बस में बैठने के लिए चले गए। इस दौरान स्टेडियम के आस-पास मौजूद फैंस कोहली को देखकर काफी खुश हुई। पूर्व कप्तान ने हाथ हिलाकर उनका आभार व्यक्त किया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली टीम बस में चढ़ने के कुछ देर बाद नीचे उतरते हुए नजर आ रहे हैं और फैंस के साथ सेल्फी और आटोग्राफ देते हुए दिख रहे हैं। विराट कोहली का आटोग्राफ लेने के लिए फैंस काफी उत्साहित दिखे।

ये भी पढ़ें:दुबई पहुंचते ही खिलाड़ियों ने उठाए हथियार, पहले प्रैक्टिस सेशन में दिखा जोश

भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 विश्व कप की कहानी दोहरानी है तो अन्य बल्लेबाजों की तुलना में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टेस्ट क्रिकेट में विफल रहने के कारण पूर्व कप्तान को हाल में आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने फॉर्म में वापसी करने के संकेत दिए। कोहली ने अहमदाबाद में तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया था।

भारत लीग चरण में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा जबकि 23 फरवरी को उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। भारत अपना आखिरी लीग मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें