Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy Team india first practice session Mohammed Shami spent time with coach Morkel rishabh pant recovers

दुबई पहुंचते ही भारतीय खिलाड़ियों ने उठाए हथियार, पहले प्रैक्टिस सेशन में दिखा जोश

  • रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने रविवार को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। भारत लीग चरण में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

Himanshu Singh भाषाMon, 17 Feb 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
दुबई पहुंचते ही भारतीय खिलाड़ियों ने उठाए हथियार, पहले प्रैक्टिस सेशन में दिखा जोश

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी अकादमी अभ्यास मैदान पर रविवार को प्रैक्टिस शुरू कर दी, जिसमें मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी समय बिताया। नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) कड़ाई से लागू होने के बीच वैकल्पिक अभ्यास का प्रश्न ही नहीं था लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा हर्षित राणा तक सभी ने अभ्यास किया। भारत ने पिछली बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने घुटने पर स्ट्रेचेबल कैप पहन रखे थे। उन्होंने शुरूआत छोटे रनअप के साथ की। बल्लेबाजों के नेट पर आने से पहले शमी अपनी लैंग्थ एडजस्ट करते दिखे और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ बल्लेबाजों के छोर तक गए। ऐसा लगा कि वह आदर्श लेंथ क्या होनी चाहिये, इस पर बात कर रहे थे।

बल्लेबाजों के अभ्यास के लिये उतरने के बाद शमी ने जमकर गेंदबाजी की ।हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव और बाकी स्पिनरों को खेला। पांड्या के एक दमदार शॉट से ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगी। वह दर्द से कराह उठे लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका उपचार तुरंत किया। पंड्या नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे। वैसे चोट गंभीर नहीं थी और पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिये आये।

कोहली अभ्यास के दौरान एकाग्रता की मूरत नजर आये। रोहित कटक में पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद अच्छे मूड में दिख रहे थे। मुख्य बल्लेबाजों के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती और पंत ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अभ्यास किया। कोहली को ‘फन एक्टिविटी’ के दौरान मजाक करते देखा गया।

ये भी पढ़ें:पंत ने बढ़ाई रोहित-गंभीर की टेंशन, दुबई पहुंचते ही हुए चोटिल; VIDEO

भारतीय टीम स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए गई है। बुमराह चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। भारत लीग चरण में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा, जबकि 23 फरवरी को उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। भारत अपना आखिरी लीग मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने हाल ही में अपनी घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैच जीते थे जिससे प्रशंसकों और टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें