Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant increased Rohit and Gambhir tension got injured as soon as he reached Dubai Will he be able to get fit

ऋषभ पंत ने बढ़ाई रोहित-गंभीर की टेंशन, दुबई पहुंचते ही हुई चोटिल; क्या समय रहते हो पाएंगे फिट?

  • टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन से बुरी खबर सामने आ रही है। ऋषभ पंत के घुटने में लगी चोट ने हर किसी की टैंशन बढ़ा दी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
ऋषभ पंत ने बढ़ाई रोहित-गंभीर की टेंशन, दुबई पहुंचते ही हुई चोटिल; क्या समय रहते हो पाएंगे फिट?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाना है। राजनेतिक मसलों की वजह से भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, जिस वजह से टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। 15 फरवरी को पूरा भारतीय स्क्वॉड दुबई पहुंच चुका है, चैंपियंस ट्रॉफी में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं जिस वजह से खिलाड़ियों ने बिना किसी देरी के कंडीशन में ढलने के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन से बुरी खबर सामने आ रही है। ऋषभ पंत के घुटने में लगी चोट ने हर किसी की टैंशन बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस के शेड्यूल का हुआ ऐलान, सिर्फ एक बार होगी रोहित-कोहली की भिड़ंत

ऋषभ पंत के चोटिल होने की एक वीडियो भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार अभ्यास के दौरान ऋषभ पंत के घुटने में चोट लगी है, जिससे उन्हें बहुत दर्द हुआ। वायरल वीडियो में पंत को जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है, जबकि टीम के फिजियो उनका इलाज कर रहे थे। बाद में उन्हें चोट के बाद मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया।

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को करेगी, फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि पंत की यह चोट ज्यादा बड़ी ना हो और वह टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फिट हो जाएं।

हालांकि पंत के पहले मुकाबले में खेलने की संभावना कम है क्योंकि टीम के पहले विकेट कीपर केएल राहुल हैं।

बता दें, इस आईसीसी इवेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत के ग्रुप में चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है। वहीं अन्य ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें