Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli or Sachin Tendulkar who is number 1 Virender Sehwag selected all time top 5 batsmen

विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर कौन है नंबर-1? वीरेंद्र सहवाग ने चुने ऑल टाइम टॉप-5 बल्लेबाज

  • वीरेंद्र सहवाग ने लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत पाकिस्तान के इंजमाम उल हक, साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को चुना है। मगर उनकी लिस्ट में नाम से ज्यादा क्रम मैटर करते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर कौन है नंबर-1? वीरेंद्र सहवाग ने चुने ऑल टाइम टॉप-5 बल्लेबाज

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऑलटाइम टॉप-5 बल्लेबाजों का चयन किया है। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत पाकिस्तान के इंजमाम उल हक, साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को चुना है। मगर उनकी लिस्ट में नाम से ज्यादा क्रम मैटर करते हैं। उन्होंने अपनी लिस्ट में टॉप-2 में दोनों भारतीयों को रखा है, वहीं आखिरी तीन पोजिशन पर विदेशी खिलाड़ियों को चुना है।

ये भी पढ़ें:CT 2017 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज; कोहली-बाबर टॉप-2 में

सबसे पहले नंबर-5 पर उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को चुना। उन्होंने कहा, “मुझे याद है 2002-03 में इंडिया आई थी वेस्टइंडीज और क्रिस गेल ने 6 मैच की सीरीज में तीन शतक लगाए थे। इतनी पिटाई की थी हमारी जिसका कोई हिसाब नहीं। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में मुझे पहले ऐसे खिलाड़ी दिखे थे जो बैकफुट से सामने छक्के मारते थे।”

नंबर-4 पर वीरू ने मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स को चुना। सहवाग ने इस दौरान बताया कि वह डी विलियर्स को खेलने के लिए अपने बैट भी दिया करते थे। सहवाग को डी विलियर्स का 360 खेल खूब पसंद आता था।

नंबर-3 पर उन्होंने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को जगह दी। सहवाग ने उन्हें वनडे क्रिकेट का एशिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज करार दिया। उनका कहना है कि इंजमाम की मैच को कंट्रोल करने की क्षमता उन्हें सबसे ज्यादा पसंद थी। वह उस जमाने में भी 7-8 की रिक्वायर्ड रन रेट को आराम से हासिल कर लेते थे।

ये भी पढ़ें:'पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल में पहुंचता है तो मैं इसे बड़ी उपलब्धि मानूंगा'

नंबर-2 पर उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को रखा। सहवाग ने कहा, “सचिन मेरे रोल मॉडल रहे हैं। अगर मैं यहां बैठकर क्रिकेट के बारे में बोल रहा हूं तो वो सिर्फ सचिन तेंदुलकर की वजह से। 1992 वर्ल्ड कप से मैंने उन्हें देखना शुरू किया, वो टीवी में बैटिंग करते थे और मैं बाहर उन्हें कॉपी करता था। उनके साथ ग्राउंड पर चलते हुए ऐसा लगता था कि आप जंगल में शेर के साथ जा रहे हो।”

अपनी इस लिस्ट पर टॉप पर उन्होंने किंग विराट कोहली को चुना। उन्होंने कहा, “आज की डेट का अगर मैंने कोई खिलाड़ी चुना है और नंबर-1 पर रखा है…वो है विराट कोहली। आने वाले समय में विराट कोहली जैसा कंसिस्टेंट प्लेयर शायद ही कोई आए, जिसको एक टैग दिया गया है चेज मास्टर। ये टैग शायद किसी और खिलाड़ी को नहीं मिला है आज तक।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें