Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kamran Akmal Champions Trophy Bold Prediction If Pakistan make the semifinal I would consider it a big achievement

पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल में पहुंचता है तो मैं इसे...पूर्व क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

  • कामरान अकमल का मनना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत समेत न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका पहुंचेगी। ऑस्ट्रेलिया के 5 प्रमुख खिलाड़ी बाहर होने से उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन टीम को कमजोर बताया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल में पहुंचता है तो मैं इसे...पूर्व क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए क्रिकेट पंडितों ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी करना शुरू कर दी है। अधिकतर पूर्व क्रिकेटर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली संभावित टीमों में भारत और पाकिस्तान का नाम ले रहे हैं, मगर पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि उनकी टीम ट्रॉफी जीतना तो छोड़ो सेमीफाइनल तक में नहीं पहुंच पाएगी। कामरान अकमल का कहना है कि पाकिस्तान की टीम ऐसी है, चल जाए तो चांद तक, वरना शाम तक। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह इसे बड़ी उपलब्धि मानेंगे।

ये भी पढ़ें:रोहित-गंभीर 12 साल का सूखा खत्म करने को तैयार, मगर कौन पूरी करेगा बुमराह की कमी?

कामरान ने हिंदुस्तानटाइम्स से बात करते हुए कहा, "पाकिस्तान की टीम ऐसी है, चल जाए तो चांद तक, वरना शाम तक। हमारी टीम में कई खामियां हैं। गेंदबाजी संघर्ष कर रही है। स्पिनर नहीं हैं। सलामी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं और कप्तान ने क्या सोचा। यहां तक ​​कि हमारे चेयरमैन ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं। बाकी टीमें काफी संतुलित दिखती हैं।"

ये भी पढ़ें:CT 2017 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज; कोहली-बाबर टॉप-2 में

उन्होंने आगे कहा, “हम एक बेहतर टीम की घोषणा कर सकते थे। मुझे लगता है कि भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। ऑस्ट्रेलिया के 5 प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम में कमजोर हैं। मुझे नहीं पता कि पाकिस्तान की ऐसी टीम चुनने के पीछे क्या सोच है। चेयरमैन ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है; शायद उन्हें मामलों की समझ नहीं है, इसलिए उन्होंने ऐसी टीम को अपनी मंजूरी दे दी। भारत स्पष्ट रूप से पसंदीदा दिख रहा है; वे फाइनल खेलने के हकदार हैं। लेकिन मैं पाकिस्तान के बारे में ऐसा नहीं कह सकता। अगर वे सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो मैं इसे एक बड़ी उपलब्धि मानूंगा।”

पाकिस्तान 30 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है। आखिरी बार इस देश में 1996 का वर्ल्ड कप खेला गया था, जब विराट कोहली 8 साल के थे तो बाबर आजम एक साल के।

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा, "यह पूरे देश के लिए बहुत गर्व का क्षण है। हम 1996 के बाद किसी ICC इवेंट की मेजबानी कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह किसी नई चीज की शुरुआत है। अगर यह इवेंट सफल रहा, तो शायद ICC हमें और इवेंट की मेजबानी करने का मौका दे। जब टूर्नामेंट खत्म हो जाए, तो सभी टीमों से हॉस्पिटैलिटी और सपोर्ट के बारे में पूछें। मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान भविष्य में कई और इवेंट की मेजबानी करेगा।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें