Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who will fill the void of Jasprit Bumrah in the Champions Trophy Rohit Gambhir are focused on ending the 12 year drought

चैंपियंस ट्रॉफी में कौन पूरी करेगा जसप्रीत बुमराह की कमी? रोहित-गंभीर की नजरें 12 साल का सूखा खत्म करने पर

  • मोहम्मद शमी के दाहिने हाथ में जादूगर सा फन है और अपनी कलाई के झटके से वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं लेकिन क्या वह इस जादू से भारत को 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद कर सकते हैं?

भाषा बेंगलुरूMon, 17 Feb 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में कौन पूरी करेगा जसप्रीत बुमराह की कमी? रोहित-गंभीर की नजरें 12 साल का सूखा खत्म करने पर

मोहम्मद शमी के दाहिने हाथ में जादूगर सा फन है और अपनी कलाई के झटके से वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं लेकिन क्या वह इस जादू से भारत को 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद कर सकते हैं? प्रशंसकों को उम्मीद है कि शमी इस टूर्नामेंट में भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने देंगे। बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर हैं। वैसे शमी की तैयारियों को लेकर काफी चिंतायें भी हैं। भारतीय टीम को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को पहला मैच खेलना है।

34 साल के शमी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न स्तरों और अलग अलग फॉर्मेट में कुछ मैच खेले हैं लेकिन बड़े टूर्नामेंट में अपेक्षाओं पर खरे उतरने का दबाव अलग होता है। ऐसे में बुमराह की गैर मौजूदगी में उन पर दबाव और बढ़ जायेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में शमी के पार्टनर अर्शदीप सिंह होंगे लेकिन वह बुमराह की श्रेणी के गेंदबाज नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की नीच हरकत से फैंस हुए आगबबूला, स्टेडियम में नहीं दिखा भारतीय झंडा

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी का मानना है कि शमी के पास काफी अनुभव है और वह इस चुनौती का सामना कर लेंगे।

बालाजी ने कहा, ‘‘उसने 2019 वनडे वर्ल्ड कप और पिछले वर्ल्ड कप (2023) में बुमराह से बेहतर गेंदबाजी की थी। बुमराह विभिन्न फॉर्मेट में चैंपियन गेंदबाज हैं लेकिन शमी के पास अनुभव है और बुमराह के आने से पहले भारत के आक्रमण की जिम्मेदारी उसी पर थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर भारत को अच्छा प्रदर्शन करना है तो शमी को नई गेंद से कमाल करना होगा। पहले 6 ओवर में नई गेंद से प्रदर्शन भारत के लिए काफी मायने रखेगा। अगर वह शुरूआती कामयाबी दिला सका तो भारत का मनोबल काफी बढ़ेगा।’’

ये भी पढ़ें:क्लार्क की भविष्यवाणी, गिल, विराट या बाबर नहीं… CT में ये बनाएगा सबसे ज्यादा रन

शमी की जिम्मेदारी विकेट लेना ही नहीं बल्कि अर्शदीप और हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों का मागदर्शन करने की भी होगी।

बालाजी ने कहा, ‘‘शमी इस समय गेंदबाजों का अगुआ है। वह लंबे समय से रहा है और पिछले 12 साल में टेस्ट क्रिकेट में खास तौर पर उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। अब दूसरे गेंदबाजों के मार्गदर्शक के तौर पर वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें