Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why did Arshdeep apologize to Yuzvendra Chahal after IND vs ENG 1st T20I BCCI shared video

सॉरी युजी भाई…IND vs ENG पहले टी20 के बाद अर्शदीप ने क्यों मांगी युजवेंद्र चहल से माफी? BCCI ने शेयर किया वीडियो

अर्शदीप सिंह भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पछाड़ा है। अर्शदीप के नाम अब इस फॉर्मेट में 97 विकेट हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
सॉरी युजी भाई…IND vs ENG पहले टी20 के बाद अर्शदीप ने क्यों मांगी युजवेंद्र चहल से माफी? BCCI ने शेयर किया वीडियो

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर 5 मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा समेत अर्शदीप सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई। अर्शदीप ने दोनों इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर धमाकेदार शुरुआत दी। 4 ओवर के कोटे में मात्र 17 रन खर्च कर उन्होंने यह दो विकेट चटकाए। इस शानदार स्पेल के साथ उन्होंने इतिहास रचा, वह भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा 97 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने युजवेंद्र चहल को पछाड़ा है जो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद अर्शदीप ने चहल से माफी भी मांगी है, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

ये भी पढ़ें:रणजी में भी नहीं चला रोहित का बल्ला, गिल-जायसवाल ने भी बढ़ाया गंभीर का सिरदर्द

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती एक दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच जब अर्शदीप सिंह के एतिहासिक प्रदर्शन की बात चली तो सबसे पहले इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने खुद को आभारी बताया, साथ ही आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन को जारी रखने का वादा किया। अंत में उन्होंने युजवेंद्र चहल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उनसे सॉरी युजी भाई कहकर माफी मांगी।

ये भी पढ़ें:79 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा नहीं…इस खिलाड़ी ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

अर्शदीप सिंह ने वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा, "वरुण इन दिनों बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, क्योंकि T20I में बीच के ओवरों में विकेट लेना बेहद जरूरी होता है। अगर बल्लेबाज उस समय आउट नहीं होते हैं, तो वे बाद में तेजी से रन बना सकते हैं, जिससे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब से वरुण आए हैं, उन्होंने बीच के ओवरों में काफी विकेट लिए हैं और हमें निचले क्रम के खिलाफ डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए एक अच्छा मंच दिया है। मुझे उम्मीद है कि वह इसी तरह विकेट लेते रहेंगे।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें