Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG 1st T20I Not Abhishek Sharma this player won the Player of the Match award

232.35 के स्ट्राइक रेट से बनाए 79 रन, फिर भी अभिषेक शर्मा नहीं ये खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द मैच

  • इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 79 रनों की पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा को नहीं, बल्कि 3 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
232.35 के स्ट्राइक रेट से बनाए 79 रन, फिर भी अभिषेक शर्मा नहीं ये खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द मैच

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले T20I में 7 विकेट से धूल चटाकर 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश टीम ने भारत के सामने जीत के लिए मात्र 133 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को युवा भारतीय ब्रिगेड ने 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारत की इस रनचेज में अहम भूमिका अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की धुआंधार पारी खेलकर निभाई, हालांकि इस पारी के बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया। पहले T20I में अपनी फिरकी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नचाने वाले वरुण चक्रवर्ती को यह अवॉर्ड मिला।

वरुण चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर के कोटे में मात्र 23 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर समेत खतरनाक हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन का शिकार किया। बटलर इंग्लैंड के हाइएस्ट स्कोरर थे जिन्होंने 68 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें:अभिषेक ने तूफानी फिफ्टी जड़कर कोहली-राहुल को पछाड़ा, भारत ने की PAK की बराबरी

बात मुकाबले की करें तो, कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड की शुरुआत ईडन गार्डन्स में खराब रही थी, दोनों सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और बेन डकेट 3 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए थे।

नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे कप्तान जोस बटलर के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। बटलर ने 44 गेंदों पर 8 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कोई इंग्लिश बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया।

ये भी पढ़ें:शमी को कोलकाता टी20 में क्यों नहीं मिला चांस? फिर सिर उठाने लगा 'फिटनेस का भूत'

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती के अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को संजू सैमसन (26) और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने धुआंधार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 4.2 ओवर में 41 रनों की साझेदारी की। नंबर-3 पर बैटिंग करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल पाए। तिलक वर्मा ने आकर बस अभिषेक का साथ दिया और इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पलक झपके ही टीम को जीत दिलाई।

अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 5 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 79 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 232.35 का रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें