Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Abhishek Sharma Surpasses Virat Kohli and KL Rahul After Hitting Stormy Fifty India Equals Pakistan Record

IND vs ENG: अभिषेक ने तूफानी फिफ्टी जड़कर कोहली-राहुल को पछाड़ा, भारत ने की पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी

  • India vs England 1st T20I Record: अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: अभिषेक ने तूफानी फिफ्टी जड़कर कोहली-राहुल को पछाड़ा, भारत ने की पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी

टीम इंडिया ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाई। भारत ने 133 रनों का टारगेट 12.5 ओवर में चेज किया। बतौर ओपनर उतरे अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों के दम पर 79 रन बनाए। उन्होंने महज 20 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट कर ली थी। अभिषेक का स्ट्राइक रेट 232.35 का रहा। उन्होंने अपनी पारी में कई रिकॉर्ड तोड़े। 24 वर्षीय क्रिकेटर ने विराट कोहली और केएल राहुल को भी पछाड़ा।

अभिषेक ने जड़ी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

दरअसल, अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में 200+ स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 50 प्लस पारियां खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अभी तक तीन ऐसी पारियां खेली हैं। वहीं, कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दो-दो बार यह कमाल किया। अभिषेक सबसे छोटे फॉर्मेट में एक सेंचुरी और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। अभिषेक ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 मैचों में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी है। उन्होंने केएल राहुल को पीछा छोड़ा, जिन्होंने 2018 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के विरुद्ध फिफ्टी लगाई। टॉप पर युवराज सिंह (12 गेंद) हैं।

ये भी पढ़ें:शमी को कोलकाता टी20 में क्यों नहीं मिला चांस? फिर सिर उठाने लगा 'फिटनेस का भूत'

T20I में भारत के लिए 200+ स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर

10- सूर्यकुमार यादव

5 - युवराज सिंह

3- यशस्वी जयसवाल

3 - अभिषेक शर्मा*

2-विराट कोहली

2- संजू सैमसन

2-तिलक वर्मा

इस मामले में रोहित शर्मा से पीछे अभिषेक

अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए संयुक्त रूप से चौथी सबसे तेज फिफ्टी जमाई है। युवराज सिंह ने दो बार जबकि अक्षर पटेल ने एक बार 20 गेंदों में पचासा बनाया है। गौतम गंभीर, रोहित शर्मा 19-19 और सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल ने 18-18 गेंदों में फिफ्टी बनाई। अभिषेक ने अपनी पारी 86.07 प्रतिशत रन यानी 79 में से 68 बाउंड्री के जरिए बटोरे। उनसे ज्यादा बाउंड्री के जरिए रन रोहित ने बटोरे हैं। रोहित ने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में 91.53 प्रतिशत रन बाउंड्री की बदौलत बनाए। उन्होंने 118 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 75 प्लस रन बाउंड्री से आए।

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने पलट दिया इतिहास, 97 विकेट लेकर चहल से छीना ये ताज

भारत ने की पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय टीम ने कोलकाता में इंग्लैंड को रौंदकर पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड की बराबरी की है। भारत बतौर फुल मेंबर नेशन T20I में एक वेन्यू पर लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला संयुक्त रूप से दूसरा देश है। भारत ने कोलकाता में 2016 से 2025 तक लगातार सात मैच अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान ने कराची के मैदान पर 2008 से 2021 तक लगातार सात टी20 मैच जीतने का कारनामा अंजाम दिया। भारत और पाकिस्तान से आगे इंग्लैंड टीम है। इंग्लैंड ने कार्डिफ में 2010 से 2021 तक लगातार आठ टी20 मैच जीते हैं। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें