Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma return to Ranji Trophy was not memorable Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal also failed

रणजी में भी नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, गिल-जायसवाल ने भी बढ़ाया गंभीर का सिरदर्द

  • मुंबई की पारी का आगाज करने उतरी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने निराश किया। जायसवाल 8 गेंदों पर 4 के निजी स्कोर पर LBW आउट हुए, वहीं रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 3 रन बनाए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
रणजी में भी नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, गिल-जायसवाल ने भी बढ़ाया गंभीर का सिरदर्द

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना जरूरी कर दिया था। बीसीसीआई द्वारा जारी दिशा-निर्देश के बाद रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने 23 जनवरी से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में हिस्सा लिया। हालांकि यहां भी सीनियर टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। रोहित शर्मा 2015 के बाद पहली बार रणजी मैच खेलने उतरे हैं।

ये भी पढ़ें:मोहम्मद आमिर के ‘पुष्पा’ स्टाइल सेलिब्रेशन ने लूटी महफिल, वीडियो हुई वायरल

मुंबई का मुकाबला इस समय जम्मु एंड कश्मीर से जारी है। पारी का आगाज करने उतरी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने निराश किया। जायसवाल 8 गेंदों पर 4 के निजी स्कोर पर LBW आउट हुए, वहीं रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 3 रन बनाए।

वहीं दूसरी और पंजाब का मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ चल रहा है। गिल इस मैच में पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। पारी का आगाज करने उतरे गिल 8 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हुए।

ऋषभ पंत का बल्ला भी रणजी ट्रॉफी में नहीं चला, सौराष्ट्र के खिलाफ वह 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें:SKY ने उठाया पर्दा, बताया 3 स्पिनर खिलाने का कारण; शमी को मौका क्यों नहीं?

बता दें, विराट कोहली और केएल राहुल फिलहाल घरेलू मुकाबले से दूर हैं। कोहली की गर्दन में दर्द है तो राहुल की कोहनी में थोड़ी दिक्कत है, मगर उम्मीद है कि 30 जनवरी से शुरू हो रहे अगले मैच के लिए यह दोनों खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।

भारत को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, ऐसे में 30 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी मैच में उनके लिए खेलने का आखिरी मौका होगा। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें