Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav revealed the reason for playing 3 spinners why no chance for Mohammed Shami

सूर्यकुमार यादव ने उठाया पर्दा, बताया 3 स्पिनर खिलाने का कारण; शमी को मौका क्यों नहीं?

  • पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश टीम ने भारत के सामने 133 रनों का टारगेट रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 43 गेंदें और 7 विकेट शेष रहते हासिल किया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
सूर्यकुमार यादव ने उठाया पर्दा, बताया 3 स्पिनर खिलाने का कारण; शमी को मौका क्यों नहीं?

इंग्लैंड के खिलाफ जब भारतीय प्लेइंग XI का ऐलान हुआ तो हर कोई दंग रह गया। दरअसल, 11 खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी का नाम नहीं था, वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 1-2 नहीं बल्कि तीन-तीन स्पिनर्स को इस मुकाबले में मौका दिया था। हालांकि टीम इंडिया आसानी से इस मैच को जीतने में कामयाब रही। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश टीम ने भारत के सामने 133 रनों का टारगेट रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 43 गेंदें और 7 विकेट शेष रहते हासिल किया। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत की तीन स्पिनर की रणनीति के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें:अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर खुलकर बताया, गंभीर-SKY को लेकर क्या कहा?

सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते थे, हमने साउथ अफ्रीका में खेलते समय भी यही किया था। हार्दिक ने नई गेंद से गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली। इसलिए मेरे पास अतिरिक्त स्पिनर को खेलने के लिए थोड़ी सहूलियत थी और वे तीनों शानदार काम कर रहे हैं।”

वहीं मैच को लेकर भारतीय कप्तान बोले, “टॉस जीतने के बाद जिस तरह से हमने शुरुआत की, उससे बेंचमार्क सेट हो गया। हमने इसे वहीं से आगे बढ़ाया। सभी गेंदबाजों ने अपनी-अपनी रणनीति बनाई, उसे लागू किया, मैदान पर अच्छी ऊर्जा दिखाई और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह सोने पर सुहागा था।”

ये भी पढ़ें:अभिषेक की तूफानी फिफ्टी का युवराज से खास कनेक्शन, इन टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल

SKY ने इसी के साथ गौतम गंभीर की भी तारीफ की और कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप से अलग क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “गौती भाई ने बहुत सारी आजादी दी है। हम बस 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जो खेला था, उससे थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं। हमारे पास अपने प्लान्स हैं, हम उसी तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं और जिस तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं, उससे बहुत खुश हैं। हम सभी सत्रों में फील्डिंग कोच के साथ वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनसे केवल एक ही मांग है कि हमारे पास अच्छी ऊर्जा हो, हाफ चांसेस लें और अंतर पैदा करें और यही सब लोग कर रहे हैं।”

वहीं मोहम्मद शमी का वापसी का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है क्योंकि उन्हें पहले टी20 में मौका नहीं मिला। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद बताया कि क्यों शमी कोलकाता में नहीं खेले।

अभिषेक ने कोलकाता में मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि यह टीम मैनेजमेंट का फैसला है और उन्होंने सोचा कि इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह बेहतर विकल्प है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें