Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Abhishek Sharma stormy fifty has a special connection with Yuvraj Singh Entered in this Top 10 List

अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी का 'गुरु' युवराज सिंह से खास कनेक्शन, इन टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में बनाई जगह

  • अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में उन्होंने 20 गेंदों पर यह कारनामा किया, वहीं युवराज सिंह इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी का 'गुरु' युवराज सिंह से खास कनेक्शन, इन टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में बनाई जगह

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में एक बार फिर तूफानी बैटिंग कर महफिल लूट ली। 133 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 24 साल के इस युवा खिलाड़ी ने 34 गेंदों पर 5 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 79 रनों की धुआंधार पारी खेली, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 232.35 का रहा। अभिषेक ने इस दौरान अपना फिफ्टी मात्र 20 गेंदों पर पूरी की थी। अपने अर्धशतक के साथ अभिषेक ने गुरु युवराज सिंह के क्लब में एंट्री कर ली है।

ये भी पढ़ें:79 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा नहीं…इस खिलाड़ी ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ T20I में सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। पहले नंबर पर उनके गुरु युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लिश टीम के खिलाफ 12 गेंदों पर यह कारनामा किया था। युवराज ने उस दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के भी जड़े थे।

वहीं अभीषेक शर्मा भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

भारत के लिए T20I में सबसे तेज अर्धशतक

युरवजा सिंह- 12 गेंदें वर्सेस इंग्लैंड

केएल राहुल- 18 गेंदें वर्सेस स्कॉटलैंड

सूर्यकुमार यादव- 18 गेंदें वर्सेस साउथ अफ्रीका

गौतम गंभीर- 19 गेंदें वर्सेस श्रीलंका

रोहित शर्मा- 19 गेंदें वर्सेस ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें:इंडिया ने निकाली बैजबॉल की हेकड़ी, बटलर बोले- हम अल्ट्रा एग्रेसिव टीम के खिलाफ…

युवराज सिंह- 20 गेंदें वर्सेस ऑस्ट्रेलिया

युवराज सिंह- 20 गेंदें वर्सेस श्रीलंका

अक्षर पटेल- 20 गेंदें वर्सेस श्रीलंका

अभिषेक शर्मा- 20 गेंदें वर्सेस इंग्लैंड

विराट कोहली- 21 गेंदें वर्सेस वेस्टइंडीज

बात मुकाबले की करें तो, कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड की शुरुआत ईडन गार्डन्स में खराब रही थी, दोनों सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और बेन डकेट 3 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए थे।

नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे कप्तान जोस बटलर के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। बटलर ने 44 गेंदों पर 8 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कोई इंग्लिश बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया।

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती के अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को संजू सैमसन (26) और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने धुआंधार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 4.2 ओवर में 41 रनों की साझेदारी की। नंबर-3 पर बैटिंग करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल पाए। तिलक वर्मा ने आकर बस अभिषेक का साथ दिया और इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पलक झपके ही टीम को जीत दिलाई।

अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 5 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 79 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 232.35 का रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें