Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jos Buttler Said We want to be aggressive But We are up against a team who are ultra aggressive IND vs ENG Highlights

टीम इंडिया ने निकाली बैजबॉल की हेकड़ी, जोस बटलर बोले- हम अल्ट्रा एग्रेसिव टीम के खिलाफ…

  • जोस बटलर ने अकले 68 रनों की पारी खेल लड़ाई लड़ने की कोशिश की, मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
टीम इंडिया ने निकाली बैजबॉल की हेकड़ी, जोस बटलर बोले- हम अल्ट्रा एग्रेसिव टीम के खिलाफ…

हम एग्रेसिव होना चाहते हैं, मगर हम एक ऐसी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं जो अल्ट्रा एग्रेसिव है...इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टी20 के बाद ऐसा कुछ इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का कहना था। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम मात्र 132 रनों पर ढेर हो गई, भारत में बैजबॉल का जादू नहीं चला। जोस बटलर ने अकले 68 रनों की पारी खेल लड़ाई लड़ने की कोशिश की, मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। इस स्कोर को भारत ने 43 गेंदें और 7 विकेट शेष रहते हुए हासिल किया और 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

ये भी पढ़ें:79 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा नहीं…इस खिलाड़ी ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

जोस बटलर ने मैच के बाद कहा, “हम आक्रामक होना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि हम देखने लायक हों। हम एक ऐसी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं जो बेहद आक्रामक है, इसलिए यह वाकई रोमांचक है। हर जगह आपको परिस्थितियों का आकलन करना होता है और अच्छा खेलना होता है। मैं वास्तव में माहौल का आनंद ले रहा हूं।”

इंग्लिश कप्तान ने साथ ही कहा, “शुरुआत में विकेट में थोड़ी बहुत हलचल थी, शायद इसकी उम्मीद नहीं थी। यह वास्तव में एक अच्छा विकेट लग रहा था, उन्हें थोड़ी बहुत हरकत मिली और हमने कुछ विकेट खो दिए। लेकिन अगर आप उस स्टेज से गुजरते हैं, तो यह एक बहुत अच्छी पिच है और जाहिर तौर पर तेजी से रन बनाने वाला मैदान है। वहां कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, हम उस खेल को लागू करना चाहते थे जो हम खेलना चाहते थे और हम आज कुछ अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा करने में सक्षम नहीं थे, लेकिन हम रन-आउट के लिए बेहतर हैं और हम अगले मैच का इंतजार कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें:अभिषेक ने तूफानी फिफ्टी जड़कर कोहली-राहुल को पछाड़ा, भारत ने की PAK की बराबरी

बात मुकाबले की करें तो, कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड की शुरुआत ईडन गार्डन्स में खराब रही थी, दोनों सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और बेन डकेट 3 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए थे।

नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे कप्तान जोस बटलर के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। बटलर ने 44 गेंदों पर 8 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कोई इंग्लिश बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया।

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती के अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को संजू सैमसन (26) और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने धुआंधार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 4.2 ओवर में 41 रनों की साझेदारी की। नंबर-3 पर बैटिंग करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल पाए। तिलक वर्मा ने आकर बस अभिषेक का साथ दिया और इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पलक झपके ही टीम को जीत दिलाई।

अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 5 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 79 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 232.35 का रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें