Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Abhishek Sharma spoke openly Team India dressing room atmosphere Know what did he say about Gambhir and SKY

अभिषेक शर्मा ने भारतीय ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर खुलकर बताया, गंभीर-सूर्या को लेकर क्या कहा?

  • अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कहा, कप्तान और कोच का स्पेशल मेंशन करना चाहूंगा। उन्होंने हमें बहुत आजादी दी है। जिस तरह से वे युवाओं से बात करते हैं, वह जबरदस्त है। मैंने इस तरह का टीम माहौल नहीं देखा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
अभिषेक शर्मा ने भारतीय ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर खुलकर बताया, गंभीर-सूर्या को लेकर क्या कहा?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम से कई बातें लीक हुई थी। रिपोर्ट्स यह थी की टीम का माहौल अच्छा नहीं है, मगर टी20 टीम की तस्वीर कुछ अलग नजर आ रही है। यहां टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के माहौल को शानदार बता रहे हैं और कह रहे हैं उन्होंने ऐसा पहले कभी देखा ही नहीं। भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 133 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को टीम इंडिया ने 43 गेंदें और 7 विकेट शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें:अभिषेक की तूफानी फिफ्टी का युवराज से खास कनेक्शन, इन टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल

भारत के लिए इस रनचेज में अहम भूमिका अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की तूफानी पारी खेलकर निभाई। मैच के बाद अभिषेक ने टीम के ड्रेसिंग रूम को लेकर खुलकर बात की।

इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, “कप्तान और कोच का स्पेशल मेंशन करना चाहूंगा। उन्होंने हमें बहुत आजादी दी है। जिस तरह से वे युवाओं से बात करते हैं, वह जबरदस्त है। मैंने इस तरह का टीम माहौल नहीं देखा है। जब कप्तान और कोच से खुलकर खेलने की बात आती है, तो यह खास होता है।”

वहीं ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर अभिषेक शर्मा बोले, “यह दोहरी गति वाला विकेट था। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, वे वास्तव में अच्छे थे। मुझे लगा कि हम 160-170 के आसपास के टारगेट का पीछा करेंगे, लेकिन गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।”

ये भी पढ़ें:79 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा नहीं…इस खिलाड़ी ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

बात मुकाबले की करें तो, कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड की शुरुआत ईडन गार्डन्स में खराब रही थी, दोनों सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और बेन डकेट 3 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए थे।

नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे कप्तान जोस बटलर के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। बटलर ने 44 गेंदों पर 8 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कोई इंग्लिश बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया।

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती के अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को संजू सैमसन (26) और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने धुआंधार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 4.2 ओवर में 41 रनों की साझेदारी की। नंबर-3 पर बैटिंग करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल पाए। तिलक वर्मा ने आकर बस अभिषेक का साथ दिया और इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पलक झपके ही टीम को जीत दिलाई।

अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 5 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 79 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 232.35 का रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें