Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Aamir Pushpa style celebration stole the show video goes viral

मोहम्मद आमिर के ‘पुष्पा’ स्टाइल सेलिब्रेशन ने लूटी महफिल, वीडियो हुई वायरल

मोहम्मद आमिर ने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स के लिए मैच जिताऊ परफॉर्मेंस दी। 3.1 ओवर में उन्होंने मात्र 23 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद आमिर के ‘पुष्पा’ स्टाइल सेलिब्रेशन ने लूटी महफिल, वीडियो हुई वायरल

अल्लू अर्जुन की सबसे चर्चित फिल्म पुष्पा का क्रेज देश विदेश में है। क्रिकेट फील्ड पर भी खिलाड़ी इस फिल्म के आइकॉनिक सेलिब्रेशन से दूर नहीं रह पाते। आए दिन कोई ना कोई खिलाड़ी अपनी कामयाबी का जश्न इस अंदाज में मनाता हुआ नजर आता है। अब इस कड़ी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का नाम जुड़ गया है। आमिर फिलहाल इंटरनेशनल लीग टी20 में डेजर्ट वाइपर्स का हिस्सा हैं। बुधवार, 22 जनवरी को शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने विकेट लेने के बाद पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेशन किया।

ये भी पढ़ें:SKY ने उठाया पर्दा, बताया 3 स्पिनर खिलाने का कारण; शमी को मौका क्यों नहीं?

मोहम्मद आमिर ने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स के लिए मैच जिताऊ परफॉर्मेंस दी। 3.1 ओवर में उन्होंने मात्र 23 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए। उनके इस उम्दा स्पेल के चलते शारजाह की पूरी टीम मात्र 91 रनों पर सिमट गई। आमिर ने ये पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन रोहन मुस्तफा को आउट करने के बाद किया। देखें वीडियो-

बात मुकाबले की करें तो डेजर्ट वाइपर्स ने यह मैच 10 विकेट के अंतर से जीता। 92 रनों के टारगेट का पीछा बिना विकेट खोए 10 ओवर में ही कर लिया था। आमिर को उनके लाजवाब बॉलिंग परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

डेजर्ट वाइपर्स की यह 6 मैचों में 5वीं जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें