Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What did Rohit Sharma forget now Team India reached Dubai for Champions Trophy Video viral What happened to KL Rahul

रोहित शर्मा अब क्या भूले? चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया का वीडियो वायरल; केएल राहुल के साथ ये क्या हुआ

  • रोहित शर्मा एयरपोर्ट पर टीम बस में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। होटल के लिए रवाना होने से पहले वह किसी सपोर्टिंग स्टाफ के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह एयरपोर्ट पर कुछ भूल आए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा अब क्या भूले? चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया का वीडियो वायरल; केएल राहुल के साथ ये क्या हुआ

रोहित शर्मा की चीजें भूलने की आदत बहुत पुरानी है, उनके साथी खिलाड़ी कई बार इस चीज को लेकर भारतीय कप्तान की टांग खींचते हुए नजर आते हैं। कभी ट्रैवल करते हुए वह आईपैड तो कभी फोन भूल जाते हैं। ऐसा नहीं है क्रिकेट फील्ड के बाहर तक ही हिटमैन की यह भूलने की आदत है, वह कई बार तो टॉस के दौरान टीम के फैसले से लेकर प्लेइंग XI तक भूल जाते हैं। अब ताजा वीडियो दुबई से सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार रोहित शर्मा टीम बस में कुछ भूलते हुए नजर आए। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वह क्या भूले हैं।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर्स का ऐलान, जानें भारत में कब और कैसे देखें लाइव

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज यानी 15 फरवरी को भारतीय टीम के एक बैच ने मुंबई से दुबई की उड़ान भरी है। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर सभी खिलाड़ी और कोच समेत सपोर्टिंग स्टाफ टीम बस से आए, वहीं हिटमैन अपनी पर्सनल कार से एयरपोर्ट पहुंचे।

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि रोहित शर्मा एयरपोर्ट पर टीम बस में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। होटल के लिए रवाना होने से पहले वह किसी सपोर्टिंग स्टाफ के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं, रोहित थोड़ी चिंता में भी थे। ऐसा लग रहा है कि वह एयरपोर्ट पर कुछ भूल आए हैं। आप भी देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:रोहित के टेस्ट करियर का हुआ 'THE ENG'? अगला कप्तान बनने को तैयार ये खिलाड़ी

इसके अलावा रिपोर्ट्स यह भी है कि केएल राहुल किसी वजह से एयरपोर्ट से देरी से बाहर आए जिस वजह से उन्हें अकेले ही टीम होटल तक जाना होगा। बताया जा रहा है कि टीम 20-30 मिनट पहले एयरपोर्ट से बाहर आ गई थी, मगर केएल राहुल काफी देरी से बाहर आए।

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। भारत का पाकिस्तान से हाईवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें