Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma will not be picked for Tests again BCCI convinced about Jasprit Bumrah new India captain

रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का हुआ 'THE ENG'? अगला कप्तान बनने को तैयार ये खिलाड़ी

  • पीटीआई ने बताया कि मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अब टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किए जाने की संभावना नहीं है और टेस्ट टीम के उप-कप्तान बुमराह इस साल जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे से कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का हुआ 'THE ENG'? अगला कप्तान बनने को तैयार ये खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शायद इस वजह से रिस्क नहीं लिया क्योंकि बीसीसीआई उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है। नितिन पटेल की अगुवाई वाली अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बुमराह की लेटेस्ट स्कैन रिपोर्ट में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन उन्होंने अभी तक पूरी तरह से गेंदबाजी शुरू नहीं की है। चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी मुश्किल से एक हफ्ते दूर थी, इसलिए चयनकर्ता और टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, उम्मीद है कि इस सीरीज में बुमराह टीम की अगुवाई कर सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा का क्या होगा?

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित पर्सनल कार से पहुंचे एयरपोर्ट

पीटीआई ने बताया कि मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अब टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किए जाने की संभावना नहीं है और टेस्ट टीम के उप-कप्तान बुमराह इस साल जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे से कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

पीटीआई ने लिखा, ‘‘ऐसा समझा जाता है कि विवाद का मुख्य कारण यह है कि बुमराह ने अभी पूरी क्षमता से गेंदबाजी शुरू नहीं की है और मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि इतने कम समय में मैच के लिए फिट होना बहुत मुश्किल है। इसके बजाय, वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए वापस आ सकते हैं और फिर इंग्लैंड में भारतीय टीम को लीड कर सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा को फिर से टेस्ट के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है।"

ये भी पढ़ें:कोहली ने क्यों ठुकराया होगा RCB की कप्तानी का ऑफर? पूर्व क्रिकेटर से जानिए कारण

जसप्रीत बुमराह को अभी तक तीन टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है। इनमें से दो में भारत को हार मिली है, मगर इस दौरान बुमराह में एक लीडर नजर आया है, जिस वजह से उन्हें भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें