Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli would have said no to RCB captaincy offer to focus on his batting claims Kris Srikkanth

विराट कोहली ने क्यों ठुकराया होगा RCB की कप्तानी का ऑफर? पूर्व क्रिकेटर से जानिए कारण

  • विराट कोहली ने आईपीएल 2025 से पहले RCB की कप्तानी का ऑफर क्यों ठुकराया होगा? इस पर पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने बयान दिया है और कहा है कि बल्लेबाजी पर फोकस करने की वजह से उन्होंने कप्तानी से इनकार किया होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली ने क्यों ठुकराया होगा RCB की कप्तानी का ऑफर? पूर्व क्रिकेटर से जानिए कारण

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया। उनसे पहले फाफ डुप्लेसिस कप्तान थे, जिन्होंने IPL 2025 से पहले आरसीबी ने ना तो रिटेन किया और ना ही मेगा ऑक्शन में उनको खरीदा। रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त करने के कदम का RCB के प्रशंसकों ने स्वागत किया, लेकिन प्रशंसकों का एक समूह निराश था, क्योंकि वे दिग्गज विराट कोहली को फिर से टीम के कप्तान के द पर देखना चाहते थे। अगर विराट को कप्तानी का ऑफर मिला भी होगा तो उन्होंने इससे इनकार किया होगा, इसके बारे में पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने बात की।

1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे और 2011 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के चीफ सिलेक्टर रहे के श्रीकांत ने कहा है कि विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आरसीबी की कप्तानी का प्रस्ताव ठुकरा दिया होगा। अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा, "मुझे लगता है कि विराट ने कप्तानी से मना कर दिया होगा। उन्होंने कहा होगा कि 'मैं बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।' मुझे लगता है कि यह सब विराट कोहली से कंसल्ट करने के बाद हुआ होगा।"

ये भी पढ़ें:कराची में बाबर नहीं, बल्कि कोहली-कोहली चिल्ला रहे थे फैंस, आप भी देखिए वीडियो

पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की कप्तानी की है। श्रीकांत ने कहा कि चूंकि वह आईपीएल कप्तानी के लिए नए हैं, इसलिए उन पर अपेक्षाओं का बहुत अधिक दबाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, "रजत पाटीदार एक अच्छा विकल्प हैं। वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं होंगी। जब हमने 2007 में धोनी को टी20 विश्व कप का कप्तान नियुक्त किया था, तो उनसे और टीम से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं। यह कुछ-कुछ वैसा ही है...कप्तान के तौर पर रजत पाटीदार से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। वे अपने फैसले खुद लेंगे। वे विराट कोहली से सलाह लेंगे, जो उनके लिए मार्गदर्शक होंगे।"

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें