Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Fans Ditch Babar Azam and Chants Kohli Kohli and RCB RCB Outside Karachi Stadium

कराची में बाबर आजम नहीं, बल्कि कोहली-कोहली चिल्ला रहे थे फैंस, भारतीय स्टार के लिए दिखा जबरदस्त उत्साह

  • विराट कोहली का क्रेज पाकिस्तान में भी देखने को मिला है। कराची में जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा था। उस समय पाकिस्तान के कुछ फैंस स्टेडियम के बाहर थे। उनमें से कई विराट कोहली के फैन निकले।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
कराची में बाबर आजम नहीं, बल्कि कोहली-कोहली चिल्ला रहे थे फैंस, भारतीय स्टार के लिए दिखा जबरदस्त उत्साह

कराची के नेशनल स्टेडियम के बाहर एक अलग दृश्य उस समय देखने को मिला, जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज का फाइनल खेला जा रहा था और स्टेडियम के बाहर फैंस विराट कोहली, विराट कोहली और आरसीबी, आरसीबी चिल्ला रहे थे। पाकिस्तान की टीम के प्रशंसकों की भीड़ में भी कुछ विराट कोहली और उनकी आईपीएल टीम आरसीबी के फैन थे। खुल्लम खुल्ला उन्होंने विराट कोहली का समर्थन किया। इतना ही नहीं, उन्होंने बाबर आजम का उस तरह का सपोर्ट नहीं किया, जिस तरह का गर्मजोशी से उन्होंने विराट कोहली का जिक्र किया।

बल्लेबाज बाबर आजम के प्रशंसकों की संख्या पाकिस्तान में बहुत ज्यादा है, लेकिन कोहली के प्रति अचानक बढ़ता जुनून पीढ़ीगत बदलाव को दर्शाता है। आईपीएल की चमक-दमक और कोहली की वैश्विक सुपरस्टारडम से पले-बढ़े युवा प्रशंसक बाबर की तुलना में उनके उग्र व्यक्तित्व की ओर ज्यादा आकर्षित होते दिख रहे हैं। यह कोहली के लिए 'सॉफ्ट पावर' की जीत है, जिनकी प्रतिद्वंद्विता से परे जाकर खेल की सीमाओं को धुंधला करने की अनूठी क्षमता को रेखांकित करता है। पाकिस्तान के प्रशंसक अपनी टीम से विश्वासघात नहीं करते, बल्कि वे विराट के खेल को पसंद करते हैं।

अब यह देखना अभी बाकी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में होने वाले मैच के बाद यह प्रेम संबंध लंबे समय तक बना रहता है या प्रतिद्वंद्विता में बदल जाता है। वहीं, अगर बात विराट कोहली और बाबर आजम की करें तो दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने शीर्ष फॉर्म में नजर नहीं आए। पाकिस्तान अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 19 फरवरी से कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा, जबकि भारत अगले ही दिन दुबई में बांग्लादेश का सामना करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला दुबई में 23 फरवरी को आयोजित होना है। पाकिस्तान का एक मैच बांग्लादेश से भी होगा, ग्रुप ए में चौथी टीम है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें