Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian Cricket team departs for Dubai to participate in the ICC Champions Trophy Did Rohit Sharma break BCCI rules

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित शर्मा पर्सनल कार से पहुंचे एयरपोर्ट, तोड़ा बीसीसीआई का नियम?

  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें एक नियम यह था कि सभी खिलाड़ियों को एक साथ टीम बस में ट्रैवल करना था। मगर रोहित के मुंबई एयरपोर्ट पर्सनल कार से पहुंचने पर फैंस सवाल उठा रहे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित शर्मा पर्सनल कार से पहुंचे एयरपोर्ट, तोड़ा बीसीसीआई का नियम?

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। भारत ने राजनेतिक मसलों की वजह से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, जिस वजह से टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी, वहीं लीग स्टेज के अन्य सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। भारतीय टीम का पहला बैच इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए शनिवार, 15 फरवरी को रवाना होग गया है। इस बैच में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नजर आए। हालांकि रोहित मुंबई एयरपोर्ट अपनी पर्सनल कार से पहुंचे।

ये भी पढ़ें:कोहली ने क्यों ठुकराया होगा RCB की कप्तानी का ऑफर? पूर्व क्रिकेटर से जानिए कारण

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें एक नियम यह था कि सभी खिलाड़ियों को एक साथ टीम बस में ट्रैवल करना था। मगर रोहित के मुंबई एयरपोर्ट पर्सनल कार से पहुंचने पर फैंस सवाल उठा रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी, वहीं चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उनका मुकाबला 23 फरवरी को होगा। लीग स्टेज का आखिरी मैच टीम इंडिया 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है। जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं एंड मूमेंट पर यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को अंतिम 15 खिलाड़ियों में जगह मिली है।

चक्रवर्ती के टीम में शामिल होने से भारतीय स्क्वॉड में 5 स्पिनर हो गए हैं, ऐसे में चयनकर्ताओं पर सवाल उठ रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

अगला लेखऐप पर पढ़ें