Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC has announced the broadcasters of Champions Trophy know when where and how to watch live in India

आईसीसी ने कर दिया चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर्स का ऐलान, जानें भारत में कब कहां और कैसे देखें लाइव

  • डिजिटल प्लेटफॉर्म JioStar पर पहली बार, किसी आईसीसी टूर्नामेंट को 16 फीड्स में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें नौ अलग-अलग भाषाएं ,इंग्लिश, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़, शामिल होंगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
आईसीसी ने कर दिया चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर्स का ऐलान, जानें भारत में कब कहां और कैसे देखें लाइव

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनेतिक मसलों की वजह से यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। भारत के ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का मुकाबला 23 फरवरी को है, वहीं न्यूजीलैंड से भारत 2 मार्च को अपना आखिरी लीग मैच खेलेगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित पर्सनल कार से पहुंचे एयरपोर्ट

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने से पहले ICC ने टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर्स की डिटेल शेयर की है। रिलीज के अनुसार, भारतीय फैंस चैंपियंस ट्रॉफी का लुत्फ JioStar पर उठा सकते हैं।

डिजिटल प्लेटफॉर्म JioStar पर पहली बार, किसी आईसीसी टूर्नामेंट को 16 फीड्स में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें नौ अलग-अलग भाषाएं ,इंग्लिश, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़, शामिल होंगी।

यह भी ध्यान देने योग्य है कि भारतीय साइन लेंग्वेज फीड और ऑडियो डिस्क्रिप्टिव कमेंट्री भी JioStar पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी।

टीवी पर इंग्लिश फीड के अलावा स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ में कवरेज प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC रैंकिंग में फेरबदल, PAK को नुकसान; IND-AUS टॉप-2 में

वहीं पाकिस्तान के लिए, प्रशंसक PTV और टेन स्पोर्ट्स के माध्यम से चैंपियंस ट्रॉफी देख सकते हैं, और डिजिटल रूप से Myco और Tamasha ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।

यूएई और मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र में, मार्की इवेंट को CricLife MAX और CricLife MAX2 पर देखने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि STARZPLAY पर स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

स्काईस्पोर्ट्स यूके में प्रसारण की जिम्मेदारी संभालेगा, विलोटीवी यूएसए और कनाडा में टूर्नामेंट देखने के लिए उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, अमेजन ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों के लिए प्रतियोगिता को स्ट्रीम करेगा, जबकि सुपरस्पोर्ट साउथ अफ्रीकी प्रशंसकों के लिए उपलब्ध होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें