Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC ODI Ranking Latest Update Ahead of Champions Trophy 2025 Pakistan slipped India Australia in Top 2

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC वनडे रैंकिंग में फेरबदल, पाकिस्तान को नुकसान; भारत-ऑस्ट्रेलिया टॉप-2 में

  • रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से रौंदा था जिस वजह से टीम इंडिया 119 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC वनडे रैंकिंग में फेरबदल, पाकिस्तान को नुकसान; भारत-ऑस्ट्रेलिया टॉप-2 में

ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदने के बाद न्यूजीलैंड को लेटेस्ट आईसीसी वनडे रैंकिंग में बंपर फायदा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह कीवी टीम के हौसले बुलंद करने में मदद करेगा। 243 रनों के लक्ष्य का पीछा न्यूजीलैंड ने डेरिल मिशेल (57) और कप्तान टॉम लेथम (56) के अर्धशतकों के दम पर 45.2 ओवर में आसानी से किया। हालांकि न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने न्यूजीलैंड की जीत का मंच तैयार किया। तेज गेंदबाज विल ओ'रुरके ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने 9.3 ओवर में 43 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए और पाकिस्तान को 250 से कम के स्कोर पर रोका।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित पर्सनल कार से पहुंचे एयरपोर्ट

विजडन के अनुसार ट्राई सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड की आईसीसी वनडे रैंकिंग में रेटिंग 100 से बढ़कर 105 हो गई, जिससे टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान 107 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया।

ट्राई सीरीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद उनके खाते में 110 रेटिंग रह गई है। वर्ल्ड चैंपियन टीम इस समय दूसरे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:रोहित के टेस्ट करियर का हुआ 'THE ENG'? अगला कप्तान बनने को तैयार ये खिलाड़ी

वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से रौंदा था जिस वजह से टीम इंडिया 119 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है।

19 फरवरी से अब चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है, जिसमें भारत, पाकिस्तान समेत न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही है।

इस टूर्नामेंट से कई टीमों की आईसीसी रैंकिंग पर असर पड़ेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें