Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suresh Raina wants Rishabh Pant to play with more responsibility in England ODI Series and ICC Champions Trophy 2025

ऋषभ पंत को सुरेश रैना ने दी '40-50 गेंद' खेलने की सलाह, कहा- जिम्मेदारी से खेलना पड़ेगा, क्योंकि...

  • ऋषभ पंत को पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 40-50 गेंद खेलने की सलाह दी है और कहा है कि जिम्मेदारी से खेलना पड़ेगा, क्योंकि यह वनडे फॉर्मेट है। रैना ने माना है कि पंत के आंकड़े अच्छे नहीं हैं, लेकिन वे मैच फिनिश कर सकते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Jan 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
ऋषभ पंत को सुरेश रैना ने दी '40-50 गेंद' खेलने की सलाह, कहा- जिम्मेदारी से खेलना पड़ेगा, क्योंकि...

सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक बड़ी सलाह दी है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में अधिक 'जिम्मेदारी' के साथ बल्लेबाजी करने के लिए कहा है। ऋषभ पंत को संजू सैमसन से आगे रखा गया है, जो वनडे क्रिकेट में उनसे बेहतर औसत रखते हैं और टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ मैचों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

हालांकि, अभी भी यह पक्का नहीं है कि ऋषभ पंत वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे या नहीं, क्योंकि केएल राहुल के आंकड़े इस फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर दमदार हैं। ऐसे में वे दस्ताने संभालने के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं। 31 मैचों के बाद पंत का 50 ओवर का रिकॉर्ड औसत दर्जे का है। उनका औसत इस फॉर्मेट में 33.5 का है और सिर्फ 871 रन रन बनाए हैं। वे लंबे समय तक इस फॉर्मेट में नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन इस समय दावेदारी केएल राहुल की ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में BAN, PAK और NZ के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, जानिए

सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग में बहुत सुधार किया है, ऋषभ पंत को ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा, क्योंकि यह 50 ओवर का टूर्नामेंट है। इंग्लैंड के साथ होने वाले आगामी सीरीज में आपको 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, यह ऋषभ पंत के लिए अच्छा मौका होगा।" सुरेश रैना ने कहा कि मध्यक्रम में अगर ऋषभ पंत 40-50 गेंदें खेलने लगे तो वह भारत के लिए मैच को फिनिश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:'इस सीनियर खिलाड़ी की जगह हो सकता था सिराज का C'Trophy स्क्वॉड में सिलेक्शन'

उन्होंने कहा, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे खेलते हैं, मुझे लगता है कि अगर यशस्वी शीर्ष क्रम में नहीं खेलते हैं तो ऋषभ पंत की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी, वह चौथे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह हार्दिक से पहले बल्लेबाजी करने भी आ सकते हैं, क्योंकि अगर ऋषभ 40-50 गेंदें खेलते हैं तो वह मैच को फिनिश कर सकते हैं। उसे खुद से कहना होगा कि अगर मैं पचास गेंदें खेलता हूं तो मैं 80-100 रन बना सकता हूं, लेकिन उसके लिए क्रीज पर कुछ समय बिताना महत्वपूर्ण है। अगर वह कोई गलती करता है तो उसे बहुत नुकसान होगा, क्योंकि उसके पास वह प्रतिभा है, उसके पास वह क्षमता है, वह भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर बनने जा रहा है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें