Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India s record against Bangladesh Pakistan and New Zealand in Champions Trophy is not good

चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आंकड़े कर देंगे हैरान

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है, ये जान लीजिए। इन्हीं तीनों टीमों के खिलाफ टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच खेलने हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Jan 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आंकड़े कर देंगे हैरान

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी तेज है। इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बाकी है, क्योंकि 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में इस आईसीसी इवेंट का आयोजन होना है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में है। इंडिया के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम है। ऐसे में जान लीजिए कि इन टीमों के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड इस आईसीसी इवेंट में कैसा है।

टीम इंडिया को 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना लीग मैच खेलना है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों टीमों के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। अगर ओवरऑल देखा जाए तो तीनों टीमों के खिलाफ भारत ने सात मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 मैचों में हार झेली है। 3 मैच ही टीम इंडिया ने जीते हैं।

ये भी पढ़ें:गिल को उप-कप्तान बनाकर फंसा भारत? चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग XI की गुत्थी उलझी

सबसे पहले पाकिस्तान की बात करें तो इंडिया ने अपने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कुल 5 मैच खेले हैं। इनमें से 3 मैच हारे हैं और सिर्फ दो मैच जीते हैं। हारने वाले मैचों में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल भी शामिल है, जहां टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 180 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इंडिया ने उसी टूर्नामेंट के लीग फेज में पाकिस्तान को 124 रनों से हराया था। 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी इंडिया ने 8 विकेट से पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी। हालांकि, 209 में भारत 54 रन से हारा और 2004 में पाकिस्तान को ही 3 विकेट से जीत मिली।

बांग्लादेश की बात करें तो इंडिया और बांग्लादेश के बीच एक ही मैच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक खेला गया है, जिसमें इंडिया को 9 विकेट से जीत मिली थी। ये मैच 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेला गया था। वहीं, इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच भी एक ही मैच खेला गया है। उस मैच में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से भारत को हराया था। ये मैच 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेला गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें