Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill vice captain increased India headache Yashasvi Jaiswal Champions Trophy Playing XI Harbhajan singh

गिल को उप-कप्तान बनाकर फंसी टीम इंडिया? हरभजन सिंह बोले- चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग XI की गुत्थी उलझी

  • हरभजन सिंह का मानना है कि गिल को उप-कप्तान बनाकर टीम इंडिया ने प्लेइंग XI की गुत्थी को उलझा लिया है। भज्जी किसी भी कीमित पर इन फॉर्म यशस्वी जायसवाल को टीम में चाहते थे, मगर गिल के उप-कप्तान बनने के बाद उनका खेलना मुश्किल हो गया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Jan 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
गिल को उप-कप्तान बनाकर फंसी टीम इंडिया? हरभजन सिंह बोले- चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग XI की गुत्थी उलझी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने शुभमन गिल को रोहित शर्मा का डिप्टी यानी टीम का उप-कप्तान चुना है, जो आगे चलकर टीम की कमान भी संभाल सकते हैं। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट हरभजन सिंह का मानना है कि गिल को उप-कप्तान बनाकर टीम इंडिया ने प्लेइंग XI की गुत्थी को उलझा लिया है। भज्जी किसी भी कीमित पर इन फॉर्म यशस्वी जायसवाल को टीम में चाहते थे, मगर गिल के उप-कप्तान बनने के बाद उनका खेलना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें:योगराज ने CT टीम को लेकर दिया बयान, बोले- सिलेक्टर्स और बोर्ड ने बहुत...

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “दिक्कत पैदा एक हो गई है कि अब यशस्वी जायसवाल का प्लेइंग XI में शामिल होना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि शुभमन गिल उप-कप्तान हैं आपके। गिल उप-कप्तान हैं तो वह ओपन करेंगे। अब ऐसा नहीं कह सकते कि यशस्वी ऊपर खेलेंगे तो गिल तीन खेलें, गिल तीन खेलते हैं तो विराट कोहली चार आएंगे। श्रेयस अय्यर कहां खेलेंगे। तो गाड़ी आपने पटरी से हिला दी है। मुझे लगता है कि यशस्वी को खिलाना चाहिए, क्योंकि जब बंदा फॉर्म में होता है तब उसका इस्तेमाल होना चाहिए।”

जब भज्जी से पूछा गया कि क्या श्रेयस अय्यर को बाहर कर जायसवाल को जगह मिल सकती है तो उन्होंने साफ मना कर दिया। हरभजन सिंह ने अय्यर को मिडिल ऑर्डर का सबसे बेहतरीन प्लेयर करार दिया, बोले कि उन्हें बाहर करना नामुमकिन है।

ये भी पढ़ें:जियोसिनेमा नहीं…जानें कब, कहां और कैसे देखें IND vs ENG टी20 सीरीज लाइव

भज्जी आगे बोले, “नहीं श्रेयस अय्यर की 47-48 की औसत है, बंदा डिजर्विंग है...वर्ल्ड कप में 300 बनाए थे। अब आप कहो कि उन्हें टीम में लेकर आओ और खिलाओ ना...मिडिल ऑर्डर में उनसे बेहतर प्लेयर शायद नहीं है, जिनको गेम बनाना आता है। मेरा मानना है यशस्वी जायसवाल को खेलना चाहिए, अब कैसे खेलेंगे ये गुत्थी इन्होंने अपने आप में उलझा दी है।”

पूर्व भारतीय स्पिनर का मानना है कि गिल को उप-कप्तान इस टूर्नामेंट के बाद बनाया जा सकता था। वह बोले, “अगर शुभमन गिल को उप-कप्तान ना बनाया गया होता तो यशस्वी जायसवाल खेल जाते। यशस्वी रोहित के साथ ओपन करते, कोहली नंबर तीन, अय्यर नंबर चार और फिर आपकी बैटिंग लाइनअप जैसी भी हो। गिल अब उप-कप्तान है, मुझे नहीं लगता कि उप-कप्तान को कभी बाहर बैठाएंगे। 6-8 महीने बाद जभी ट्रांजीशन होगा तो गिल को वो जिम्मेदारी दी जाएगी, शायद इस टूर्नामेंट के लिए रुका भी जा सकता था। मैं गिल के लिए खुश हूं, लेकिन यशस्वी खेलते तो वह बहुत कुछ देते।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें