Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Siraj could have been selected in the Champions Trophy team in place of Ravindra Jadeja Aakash Chopra

इस सीनियर खिलाड़ी की जगह हो सकता था मोहम्मद सिराज का चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में सिलेक्शन, पूर्व क्रिकेटर ने बताया नाम

  • वहीं 1 जनवरी 2022 से मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक 71 विकेट लिए हैं, वहीं इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा मैच खेलने के साथ सबसे ज्यादा गेंदबाजी भी की है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Jan 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
इस सीनियर खिलाड़ी की जगह हो सकता था मोहम्मद सिराज का चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में सिलेक्शन, पूर्व क्रिकेटर ने बताया नाम

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि स्टार स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह मोहम्मद सिराज को भारत की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज के लिए जगह बनाने के लिए रवींद्र जडेजा को बाहर रखा जा सकता था। बता दें, बीसीसीआई ने 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 15 खिलाड़ियों की इस टीम में सिर्फ तीन ही तेज गेंदबाजों को जगह मिली है। जिसमें जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं, मोहम्मद शमी 14 महीने बाद वापसी कर रहे हैं और अर्शदीप सिंह को 8 ही मैचों का अनुभव हैं।

ये भी पढ़ें:गिल को उप-कप्तान बनाकर फंसा भारत? चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग XI की गुत्थी उलझी

वहीं 1 जनवरी 2022 से मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक 71 विकेट लिए हैं, वहीं इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा मैच खेलने के साथ सबसे ज्यादा गेंदबाजी भी की है और उनका औसत भी शानदार रहा है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मेरे विचार से मोहम्मद सिराज को इस टीम का हिस्सा होना चाहिए था और मैं यह भी बताऊंगा कि उन्हें किसकी जगह होना चाहिए था। टीम में दो बाएं हाथ के स्पिनर और एक ऑफ स्पिनर है। आप तीन में से किसी एक को बाहर कर सकते थे। अगर आप चाहते तो रविंद्र जडेजा को बाहर कर सकते थे और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को रख सकते थे।"

ये भी पढ़ें:योगराज ने CT टीम को लेकर दिया बयान, बोले- सिलेक्टर्स और बोर्ड ने बहुत...

उन्होंने साथ ही कहा, "आप ऐसा कर सकते थे, क्योंकि मुझे लगता है कि सिराज की वेल्यू अधिक होती। उसका अधिक उपयोग होता। वह टीम में अधिक योगदान देता और मुझे जडेजा के खेलने की संभावना कम दिखती है। ईमानदारी से कहूं तो, वह शायद बिल्कुल भी न खेलें। इसलिए यदि जडेजा नहीं खेलेंगे, तो आपके पास एक ऐसा खिलाड़ी होगा जिसके खेलने की अधिक संभावना होगी।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें