Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suresh Raina Thinks If Rohit Sharma and Virat Kohl perform well India Champions Trophy campaign will benefit immensely

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऐसा किया तो...चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सुरेश रैना ने कही धांसू बात

  • सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर धांसू बात कही है। रैना का मानना है कि दोनों ने एक-दूसरे का अच्छा साथ दिया तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अभियान को बहुत फायदा होगा।

Md.Akram भाषाTue, 4 Feb 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऐसा किया तो...चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सुरेश रैना ने कही धांसू बात

पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और लंबे समय से टीम के उनके साथी विराट कोहली भले ही पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हों लेकिन उनका फॉर्म आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की सफलता की कुंजी होगी। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होगी और नौ मार्च तक चलेगी। भारत हाइब्रिड मॉडल समझौते के अनुसार अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

'तो चैंपियंस ट्रॉफी में फायदा होगा'

रैना ने प्रसारणकर्ता ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद काफी सुधरा है। तब से उन्होंने 119-120 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिससे वह भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोहित और विराट के लिए मैं कहूंगा कि जब आपके पास पिछले अच्छे प्रदर्शनों का मजबूत रिकॉर्ड होता है तो यह आपको बहुत आत्मविश्वास देता है। वे एक-दूसरे का अच्छा साथ देते हैं और दोनों में बड़ी पारियां खेलने का कौशल है। अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अभियान को बहुत फायदा होगा।’’ टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है।

ये भी पढ़ें:विराट या रोहित नहीं, ये दिग्गज है आमिर खान का 'नंबर वन' फेवरेट क्रिकेटर

'रविंद्र जडेजा निश्चित रूप से खेलेंगे'

स्पिन विभाग और टीम संयोजन के बारे में रैना ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि (रविंद्र) जडेजा निश्चित रूप से खेलेंगे क्योंकि वनडे में वह काफी प्रभावी हैं। कुलदीप (यादव) ने चोट के बाद से कोई मैच नहीं खेला है लेकिन हमारे पास अक्षर पटेल भी है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुबई की पिचों पर तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिलेगा लेकिन स्पिन गेंदबाज भी अहम भूमिका निभाएंगे इसलिए कुलदीप, अक्षर और जडेजा को शीर्ष फॉर्म में होना चाहिए। रोहित द्वारा चुना गया टीम संयोजन महत्वपूर्ण होगा।’’ चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व भारत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैच की वनडे सीरीज (6 फरवरी से) भी खेलनी है और रैना का मानना ​​है कि इससे कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से पहले मैदान समय बिताने का मौका मिलेगा। तीन वनडे मुकाबले नागपुर, अहमदाबाद और कटक में खेले जाएंगे, जहां पारंपरिक रूप से बड़े स्कोर बनते हैं।

ये भी पढ़ें:बुमराह का ENG सीरीज से कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को मिली टेंशन

रोहित के साथ शुरुआत कौन करेगा?

आगामी सीरीज पर अपने विचार साझा करते हुए रैना ने कहा कि रोहित को शुरू से ही गेंदबाजों पर हमला करना जारी रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उन्हें 2023 में पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भी सफलता मिली थी। रैना ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित को आक्रामक होकर खेलना चाहिए। आपने देखा कि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में कैसे बल्लेबाजी की - यहां तक कि वह फाइनल में भी आक्रामक होकर खेले थे। इसलिए, मेरा मानना ​​है कि उनका दृष्टिकोण वही रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य सवाल यह है कि उनके साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। क्या वह शुभमन (गिल) होंगे? मुझे याद है, जब भी वे साथ खेलते हैं तो वे आक्रामक इरादे रखते हैं।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें