Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Not Virat Kohli Or Rohit Sharma Aamir Khan Says Sachin Tendulkar is my number one favourite cricketer

IND vs ENG: विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, ये दिग्गज है आमिर खान का 'नंबर वन' फेवरेट क्रिकेटर

  • सुपरस्टार आमिर खान ने अपने 'नंबर वन' पसंदीदा क्रिकेटर का नाम बताया है। उन्होंने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज का आखिरी मैच वानखेड़े स्टेडियम में जाकर देखा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, ये दिग्गज है आमिर खान का 'नंबर वन' फेवरेट क्रिकेटर

विराट कोहली और रोहित शर्मा का शुमार मौजूदा समय के सबसे धाकड़ क्रिकेटर में होता है। दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बेशुमार फैंस हैं। हालांकि, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के 'नंबर वन' फेवरेट क्रिकेटर विराट या रोहित नहीं। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपना सबसे पसंदीदा क्रिकेटर करार दिया। आमिर ने यह बात इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवें टी20 मैच के बाद कही। उन्होंने सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जाकर देखा। भारत ने रविवार को मुंबई में आयोजित मैच में इंग्लैंड को 150 रनों से रौंदा और सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आमिर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह क्रिकेट की बातचीत करते हुए नजर आए। दिग्गज एक्टर ने अपने दो यादगारों मैच का जिक्र किया, जो वानखेड़े में आयोजित हुए थे। उन्होंने कहा, ''मेरा सबसे यादगार मैच 2011 वर्ल्ड कप फाइनल है। यह हमारे लिए बहुत स्पेशल दिन था, जिसे कोई नहीं भूलेगा। मेरा दूसरा सबसे यादगार मैच सचिन के रिटायरमेंट (2013) वाला था। मैं उस मैच में भी यहां था। सचिन का मैं बहुत बड़ा फैन रहा हूं। सचिन मेरे नंबर वन फेवरेट क्रिकेटर हैं और हमेशा रहेंगे।"

ये भी पढ़ें:ये हैं सचिन के 5 'अनसुने रिकॉर्ड', लिस्ट में एक भी रन और सेंचुरी से जुड़ा नहीं

बता दें कि आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 54 गेंद में 135 रन की पारी के दम पर भारत ने पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराया। अभिषेक ने वानखेड़े में 7 चौके और 13 छक्के लगाए। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक ने बल्ले से कमाल करने के बाद एक ओवर में तीन रन देकर दो विकेट भी झटके। भारत ने 247/9 का स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 10.3 ओवर में 97 रन पर समेट दिया। दोनों टीमों के बीच अब 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें