Hindi Newsगैलरीखेलये हैं महान सचिन तेंदुलकर के 5 'अनसुने रिकॉर्ड', लिस्ट में एक भी रन और सेंचुरी से जुड़ा नहीं

ये हैं महान सचिन तेंदुलकर के 5 'अनसुने रिकॉर्ड', लिस्ट में एक भी रन और सेंचुरी से जुड़ा नहीं

  • सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में रिकॉर्ड्स का अंबार लगाया। हालांकि, आज हम आपको सचिन के उन 5 रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो कम चर्चित हैं या लगभग 'अनसुने' हैं।

Md.Akram Sun, 2 Feb 2025 03:34 PM
1/5

तीसरे अंपायर द्वारा रनआउट

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में तीसरे अंपायर द्वारा रनआउट दिए जाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्हें 1992 में भारत नाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच में टीवी अंपायर कार्ल लिबेनबर्ग ने रनआउट दिया था।

2/5

सबसे ज्यादा मैच खेले

सचिन दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 664 मैच खेले। सचिन ने 463 वनडे, 200 टेस्ट औ एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला। उनके बाद श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने (652) हैं।

3/5

सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच

दिग्गज सचिन ने इंटनरेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का कारनामा अंजाम दिया। वह 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने टेस्ट में 14 और वनडे में 61 मर्तबा यह अवॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली (67) दूसरे नंबर पर हैं।

4/5

लगातार 185 वनडे मुकाबले

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन के नाम लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने लगातार 185 वनडे इंटनरनेशनल मैच खेले। उन्होंने 1990 से 1998 के दरम्यान एक भी वनडे मिस नहीं किया। उनके बाद जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर हैं। उन्होंने 1992 से 2001 के बीच 172 वनडे खेले थे।

5/5

11 साल रहा ये रिकॉर्ड

सचिन ने सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड कमाल किया था। उन्होंने 29 साल और 134 की उम्र में ऐसा किया था। उनके नाम यह रिकॉर्ड 11 साल रहा। सचिन का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 2013 में तोड़ा। कुक ने 28 साल और 353 की उम्र में 100वां टेस्ट खेला। सचिन फिलहाल 200 टेस्ट मैच खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं।