Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah ruled out of England ODI series Team India Gets Big tension before Champions Trophy 2025

जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड सीरीज से कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी टेंशन

  • जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनका नाम भारत के अपडेटेड वनडे स्क्वॉड में नहीं है। सीरीज गुरुवार से शुरू होने जा रही है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड सीरीज से कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी टेंशन

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पत्ता कट गया है। उनका नाम भारत के अपडेटेड वनडे स्क्वॉड में नहीं है, जो मंगलवार को सामने आया। सीरीज का आगाज गुरुवार (6 फरवरी) से होने जा रहा है। बुमराह के बाहर होने के चलते टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी टेंशन मिली है। वह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्क्वॉड से बुमराह का नाम हटाने पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा।

बीसीसीआई ने इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एकसाथ भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया था। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने जनवरी में टीम की घोषणा करने के बाद प्रेस में कहा था कि बुमराह शुरुआती दो वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे। ऐसे में गेंदबाज के तीसरे वनडे में खेलने की संभावना जताई गई लेकिन अब वह पूरी तरह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। दो मैचों में बुमराह की अनुपलब्धता को देखते हुए पेसर हर्षित राणा को टीम में चुना गया था। हर्षित चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे बुमराह...कैफ ने क्यों किया हैरतअंगेज दावा?

बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के आखिरी मैच की दूसरी पारी में पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गेंदबाजी तक नहीं कर पाए थे। उन्हें पांच हफ्ते आराम करने की सलाह मिली थी मगर बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं किया गया। उन्होंने बीजीटी में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे। भारत को बीजीटी में 1-3 से हार मिली लेकिन बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। फैंस दुआ कर रहे हैं कि बुमराह जल्द से जल्द फिट होकर चैंपियंस ट्रॉफी में एक्शन में नजर आएं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम 11 फरवरी तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को सौंपनी है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें:बुमराह ने जीता सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड, क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनकर रचा कीर्तिमान

मंगलवार को भारतीय वनडे टीम में अचानक बदलाव किया गया। फॉर्म में चल रहे 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किया गया। उन्होंने इंग्लैंड टी20 सीरीज में 9.85 के प्रभावशाली औसत से 14 विकेट चटकाए थे। उन्होंने भारत क लिए अभी तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ''पुरुष चयन समिति ने वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है।''

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल।

अगला लेखऐप पर पढ़ें