Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah will not play in Champions Trophy Why Mohammad Kaif makes surprising claim Also Talks About IPL Pressure

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे बुमराह...कैफ ने क्यों किया हैरतअंगेज दावा? IPL वाले 'दबाव' का किया जिक्र

  • स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बुमराह को लेकर एक हैरतअंगेज दावा किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे बुमराह...कैफ ने क्यों किया हैरतअंगेज दावा? IPL वाले 'दबाव' का किया जिक्र

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं? यह सवाल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बुमराह फिलहाल पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन की समस्या हुई थी। वह दूसरी पारी में गेंदबाजी तक नहीं कर पाए थे। बुमराह का नाम 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के स्क्वॉड में है लेकिन असमंजस बरकार है। इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बुमराह को लेकर एक हैरतअंगेज दावा किया है। कैफ का मानना है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। उन्होंने साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) वाले 'दबाव' का जिक्र किया। बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें:बुमराह बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, मुंह ताकते रह गए रूट; ये विकेट सबसे स्पेशल

कैफ ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ''बुमराह चोटिल हैं। रिपोर्ट्स आ रही हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच तक शायद बुमराह फिट हो जाएं। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि बुमराह पूरी तरह फिट होने वाले हैं। जो बैक इंजरी होती है, उससे उबरने में समय लगता है। मैं, फिटनेस को लेकर बहुत काम करता हूं। मुझे पता है कि बैक इंजरी कैसी होती है? मैं अपनी बॉडी की देखभाल करता हूं। और मुझे लगता है कि बुमराह को फिट होने में कम से कम दो से तीन महीने लगेंगे। वह आईपीएल 2025 से पहले फिट होने की तैयारी करेंगे। बुमराह आईपीएल को जोखिम में नहीं डालेंगे। थोड़ा भी 19-20 रहा तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे।''

ये भी पढ़ें:मुझे पता है कि...'बेड रेस्ट' को लेकर बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, सामने आई ये सच्चाई

उन्होंने आगे कहा, ''बुमराह कहेंगे कि मैं रिकवर करके आईपीएल से पहले फिट होना चाहूंगा क्योंकि मार्च में आईपीएल है और मुंबई इंडियंस बहुत खराब खेल रही है। अगर बुमराह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए तो मुंबई टीम वैसे ही बाहर है। बुमराह के ऊपर वो भी दबाव है। आईपीएल जैसा टूर्नामेंट पूरी दुनिया में नहीं है। मुंबई इंडियंस भूखी बैठी है। एमआई कई सालों (आखिरी 2020 में) से ट्रॉफी नहीं जीती है। रोहित शर्मा ज्यादा लंबे खेलने वाले हैं नहीं। हार्दिक पांड्या मुंबई के कप्तान हैं। हार्दिक भी ट्रॉफी के लिए तड़प रहे होंगे। पिछली बार बहुत बुरा हाल था। बहुत सारी केंट्रोवर्सी भी हो गई। अगर उस स्क्वॉड से बुमराह को हटा देंगे तो मुंबई के ऑनर और फैंस का हाथ काटो और खून नहीं होने जैसा हाल हो जाएगा।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें