Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar caught Virat Kohli weakness he will have to improve before the match against Pakistan

सुनील गावस्कर ने पकड़ी विराट कोहली की कमजोरी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले करना होगा सुधार

  • गावस्कर ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उनके बल्ले का मुंह खुल जाता है, ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलते समय भी ऐसा ही होता था। बल्ले का मुंह खुल जाता था, वह कवर में खेलने की कोशिश करते थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
सुनील गावस्कर ने पकड़ी विराट कोहली की कमजोरी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले करना होगा सुधार

भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता जताई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में विराट एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए और 22 के निजी स्कोर पर आउट हुए। कोहली इस छोटी सी पारी के दौरान संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। उन्हें पवेलियन का रास्ता बांग्लादेशी स्पिनर रिशाद हुसैन ने दिखाया, जिनकी गेंद पर कट शॉट मारने के प्रयास में कोहली बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में आउट हुए। यह लगातार 6ठा मौका है जब वनडे क्रिकेट में विराट कोहली स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए हैं, हैरान की बात यह है कि इन 6 में से 5 बार उन्हें रिस्ट स्पिनर्स यानी कलाई के स्पिनर्स ने आउट किया है। ऐसा लगने लगा है कि विपक्षी टीम भी अब विराट के खिलाफ गेम प्लान समझ चुकी है। सुनील गावस्कर ने अब विराट कोहली के आउट होने पर चर्चा की है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में AFG का PAK से बुरा हाल, जानें किस नंबर पर भारत?

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, "ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उनके बल्ले का मुंह खुल जाता है, ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलते समय भी ऐसा ही होता था। बल्ले का मुंह खुल जाता था, वह कवर में खेलने की कोशिश करते थे और बैट का मुंह खुल जाता था। जो उनके लिए परेशानी पैदा कर रहा है।"

ये भी पढ़ें:MI की जीत ने लगाया रोमांच का तड़का, RCB से छिनते-छिनते बचा नंबर-1 का ताज

उन्होंने आगे कहा, "तो यह कुछ ऐसा है जिस पर उसे ध्यान देना होगा। आउट होने से पहले दो बार, वह रिशाद की ओर बढ़े, गेंद घूम गई, बल्ले का मुंह खुल गया, और सौभाग्य से बल्ले का मुंह खुल गया इसलिए कोई बल्ले का किनारा नहीं लगा। इसलिए यह कुछ ऐसा है जिस पर उसे अब ध्यान देना होगा। लेकिन हां, मुझे लगता है कि अगर आप एक ही तरह की गेंदबाजी पर आउट हो रहे हैं, तो थोड़ी चिंता की बात है।"

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाना है, इस मैच से पहले कोहली अपनी कमजोरी पर काम कर पाकिस्तान के खिलाफ एक और लाजवाब पारी खेलना चाहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें