Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith special message to the Australian team Play every match of Champions Trophy as if it is a quarter final

चैंपियंस ट्रॉफी का हर मैच को क्वार्टर फाइनल समझकर खेलें...स्टीव स्मिथ का ऑस्ट्रेलियाई टीम को खास संदेश

स्मिथ ने कहा कि आईसीसी की अन्य टूर्नामेंट की तुलना में हमने चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन मेरा मानना है कि बड़े टूर्नामेंट में खेलने के दबाव में हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।

Lokesh Khera लाहौरSat, 22 Feb 2025 08:22 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी का हर मैच को क्वार्टर फाइनल समझकर खेलें...स्टीव स्मिथ का ऑस्ट्रेलियाई टीम को खास संदेश

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से चिंतित नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी इस बड़ी प्रतियोगिता के दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी, लेकिन 50 ओवर के फॉर्मेट के वर्ल्ड चैंपियन के पास प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क नहीं होंगे।

इनके अलावा उसे चोटिल ऑलराउंडर मिशेल मार्श और अचानक संन्यास लेने की घोषणा करने वाले मार्कस स्टोइनिस की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी।

ये भी पढ़ें:गावस्कर ने पकड़ी कोहली की कमजोरी, PAK के खिलाफ मैच से पहले करना होगा सुधार

स्मिथ ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘आईसीसी की अन्य टूर्नामेंट की तुलना में हमने चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन मेरा मानना है कि बड़े टूर्नामेंट में खेलने के दबाव में हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।’’

स्मिथ ने यह भी स्पष्ट किया कि वनडे वर्ल्ड चैंपियन होना यहां अप्रासंगिक है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी एक अलग टूर्नामेंट है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में आपको शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यहां आप वर्ल्ड कप की तरह धीमी शुरुआत नहीं कर सकते हैं। इसलिए हमारा खिलाड़ियों को यही संदेश है कि वे प्रत्येक मैच को क्वार्टर फाइनल की तरह लें।’’

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में AFG का PAK से बुरा हाल, जानें किस नंबर पर भारत?

स्मिथ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उनके युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।

उन्होंने कहा,‘‘निश्चित तौर पर हमें अपने अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी खल रही है लेकिन हम इसको लेकर चिंतित नहीं हैं। इससे हमारे युवा खिलाड़ियों के पास विश्व स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका होगा।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें