Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SL vs AUS Highlights 2nd ODI Australia suffered their first ever ODI whitewash against Sri Lanka

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका ने उड़ाए ऑस्ट्रेलिया के होश, पहली बार कंगारुओं का हुआ ऐसा हाल

  • श्रीलंका की यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का यह मेजबानों के खिलाफ दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है। श्रीलंका के खिलाफ कंगारू 2013 में मात्र 74 रनों पर ढेर हो गए थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका ने उड़ाए ऑस्ट्रेलिया के होश, पहली बार कंगारुओं का हुआ ऐसा हाल

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, मगर इस मेगा इवेंट से पहले श्रीलंका ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर उनके होश उड़ा दिए हैं। श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टॉप-8 टीमों में अपनी जगह नहीं बना पाया है। इस आईसीसी मेगा इवेंट से पहले श्रीलंका ने जरूर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-0 से रौंदकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका है जब श्रीलंका ने वनडे में कंगारुओं का सूपड़ा साफ किया हो। दूसरे वनडे में श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 282 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में कंगारू माात्र 107 रनों पर ढेर हो गए। श्रीलंका ने यह मैच 174 रनों के बड़े अंतर से जीता।

ये भी पढ़ें:बाबर ने तोड़ा कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1

श्रीलंका की यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का यह मेजबानों के खिलाफ दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है। श्रीलंका के खिलाफ कंगारू 2013 में मात्र 74 रनों पर ढेर हो गए थे।

ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे लोएस्ट स्कोर-

ब्रिसबेन में 74/10, 2013

कोलंबो में 107/10, 2025

सिडनी में 158/10, 2012

कोलंबो में 162/10, 2002

कोलंबो में 165/10, 2025

ये भी पढ़ें:VIDEO: जैंपा ने पकड़ा अद्भुत कैच, बैट्समैन को आउट देने में अंपायर के छूटे पसीने

बात मुकाबले की करें तो, श्रीलंका की जीत के हीरो विकेट कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस रहे जिन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए 101 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस इनिंग के दम पर ही मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी। उनके अलावा कप्तान चरिथ असलंका ने भी 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

282 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखी। 33 रन पर 3 विकेट खोने के बाद जरूरत कप्तान स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने कुछ देर पारी को संभाला मगर जैसे ही 79 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा तो टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इनके बाद कोई भी मेहमान बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें