Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SL vs AUS Adam Zampa Near Blunder Turns Into A Stunning Wicket Of Nishan Madushka VIDEO

एडम जैंपा ने बाउंड्री पर पकड़ा बेमिसाल कैच, बैट्समैन को आउट देने में थर्ड अंपायर के छूटे पसीने; देखें वीडियो

  • यह घटना श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर के दौरान घटी जब बेन ड्वारशुइस ने शॉर्ट पिच गेंद पर निशान मदुष्का ने हुक शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगकर डीप फाइन लेग पर एडम जैंपा की ओर गई।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
एडम जैंपा ने बाउंड्री पर पकड़ा बेमिसाल कैच, बैट्समैन को आउट देने में थर्ड अंपायर के छूटे पसीने; देखें वीडियो

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैच की वनडे सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैंपा ने बाउंड्री पर कमाल का कैच पकड़ा। हालांकि थर्ड अंपायर को श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट देने में पसीने छूट गए। दरअसल, बाउंड्री के करीब जैंपा ने कैच तो पकड़ा, मगर वह बैलेंस खो बैठे जिस वजह से उन्होंने गेंद को हवा में उछाला। इस दौरान उनका पैर बाउंड्री के पार भी चला गया था। इन सभी चीजों की जांच करने में थर्ड अंपायर के पसीने छूट गए थे।

ये भी पढ़ें:वुमेंस प्रीमियर लीग का आज होगा आगाज, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव

यह घटना श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर के दौरान घटी जब बेन ड्वारशुइस ने शॉर्ट पिच गेंद पर निशान मदुष्का ने हुक शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगकर डीप फाइन लेग पर एडम जैंपा की ओर गई।

जैंपा ने बाउंड्री पर कैच तो पकड़ा, मगर वह अपना बैलेंस नहीं बना पाए। बाउंड्री को पार करने से पहले उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया। मगर तब ऐसा लगा कि उनका पिछला पैर रोप से टकरा गया है, वहीं जब वह गेंद को अंदर आकर पकड़ने लगे तब भी ऐसा कुछ हुआ। जिस वजह से कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी की बंपर प्राइज मनी का ऐलान, विजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

बड़ी स्क्रीन पर कैच के रिप्ले को देखने के बाद श्रीलंकाई फैंस खुशी से झूम उठे थे, क्योंकि उन्हें लगा कि जैंपा का पैर बाउंड्री पर लग गया है, मगर थर्ड अंपायर ने कुछ और ही देखा। थर्ड अंपायर के अनुसार कैच एकदम क्लीयर था जिस वजह से निशान मदुष्का को आउट दिया गया। अब आप ही वीडियो देखकर यह तय करें कि यह आउट था या नहीं-

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस के शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इस रनचेज में ऑस्ट्रेलिया ट्रैविस हेड समेत टॉप-3 बल्लेबाजों को 33 के स्कोर पर खो चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें