Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Champions Trophy 2025 Prize money announced by ICC Winner will get approx 20 Crore Rupees

चैंपियंस ट्रॉफी की बंपर प्राइज मनी का ऐलान, विजेता को मिलेंगे इतने करोड़; उपविजेता पर भी बरसेगा धन

  • Champions Trophy 2025 Prize money का ऐलान आईसीसी ने कर दिया है। 8 टीमों वाले टूर्नामेंट की विजेता टीम को करीब 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। उपविजेता टीम भी मालामाल होगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी की बंपर प्राइज मनी का ऐलान, विजेता को मिलेंगे इतने करोड़; उपविजेता पर भी बरसेगा धन

Champions Trophy 2025 Prize money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। 8 टीमों वाले टूर्नामेंट की विजेता टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। उपविजेता टीम भी मालामाल होगी। इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी मोटी रकम मिलने वाली है। इसके साथ-साथ टूर्नामेंट का हर एक मैच जीतने पर भी टीमों को आईसीसी से इनाम मिलेगा। 2017 के मुकाबले इस बार ज्यादा रकम आईसीसी ने इनाम के तौर पर देने का फैसला किया है।

आईसीसी ने जानकारी दी है कि 2017 के बाद पहली बार ICC मेंस चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी से आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के विजेता को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, साथ ही 9 मार्च को वे ट्रॉफी भी उठाएंगे। उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को क्रमशः 5 लाख 60 हजार यूएस डॉलर मिलेंगे। ये रकम भारतीय रुपयों में करीब 5 करोड़ रुपये होती है।

ये भी पढ़ें:CT का पूरा शेड्यूल और किस टीम में कौन सा खिलाड़ी है, जानिए हर एक डिटेल

कुल पुरस्कार राशि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 6.9 मिलियन यूएस डॉलर है, जो 2017 के संस्करण के मुकाबले 53% अधिक है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी में हर मैच मायने रखता है और प्रत्येक ग्रुप मैच की जीतने वाली टीम को 34 हजार डॉलर अलग से मिलेंगे। वहीं, पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को साढ़े 3 लाख डॉलर मिलने वाले हैं। इसके अलावा सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1 लाख 40 हजार डॉलर अतिरिक्त मिलेंगे।

इतना ही नहीं, आईसीसी ने सभी आठ टीमों को ICC मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 1 लाख 25 हजार डॉलर अलग से प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए मिलने वाले हैं। इस तरह टीमों को अच्छी खासी रकम इस बार के टूर्नामेंट में मिलने वाली है। आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, “यह बड़ी पुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारे आयोजनों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की सतत प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें