Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Champions Trophy 2025 all squads and groups and Full schedule and other details

Champions Trophy 2025 का पूरा शेड्यूल और किस टीम में कौन सा खिलाड़ी है, जानिए हर एक डिटेल

  • ICC Champions Trophy 2025 का पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड क्या है और टूर्नामेंट में कौन-कौन सी टीमें खेलने वाली हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
Champions Trophy 2025 का पूरा शेड्यूल और किस टीम में कौन सा खिलाड़ी है, जानिए हर एक डिटेल

आठ साल के बाद बाद फिर से इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को शुरू करने का प्लान बनाया है। ये आईसीसी टूर्नामेंट आखिरी बार साल 2017 में आयोजित हुआ था और अब 2025 में इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है। हालांकि, इंडिया के मैच दुबई में होने हैं। मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान बुधवार 19 फरवरी को नौवें संस्करण के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। इस एकदिवसीय टूर्नामेंट को आईसीसी ने 2016 में रद्द कर दिया था और इस वजह से 2021 में इसका आयोजन नहीं हुआ था। आईसीसी का पहले मन था कि हर फॉर्मेट में एक ही आईसीसी इवेंट हो, लेकिन अब फिर से इसे शुरू किया गया है। ऐसे में अब 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में कौन-कौन सी टीमें शामिल हैं, किस टीम में कौन खिलाड़ी शामिल है और टूर्नामेंट का शेड्यूल क्या है? इन सभी सवालों के जवाब जान लीजिए।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें खेलने वाली हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टॉप की सात टीमें थीं। पाकिस्तान में भी उनमें था। ऐसे में टॉप 8 टीमों को टूर्नामेंट में जगह मिली। इनमें इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम शामिल है।

ग्रुप ए: पाकिस्तान (मेजबान), भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान

ये भी पढ़ें:रिजवान ने किया बाबर का फुल सपोर्ट, बोले- उनको इस बात से जज मत करो कि...

पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पाड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती

बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद महमुदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब और नाहिद राणा

न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओराउरकी, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग

अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खारोटी, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक और नवीद जादरान

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड

ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशैन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जैम्पा

दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन और कॉर्बिन बॉश

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल

19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (कराची, पाकिस्तान)

20 फरवरी - बांग्लादेश बनाम भारत (दुबई, यूएई)

21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (कराची)

22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (लाहौर, पाकिस्तान)

23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत (दुबई)

24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (रावलपिंडी, पाकिस्तान)

25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (रावलपिंडी)

26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड (लाहौर)

27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (रावलपिंडी)

28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)

1 मार्च - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (कराची)

2 मार्च - न्यूजीलैंड बनाम भारत (दुबई)

4 मार्च - सेमीफाइनल 1 (दुबई)

5 मार्च - सेमीफाइनल 2 (लाहौर)

9 मार्च - फाइनल (लाहौर / दुबई)

अगला लेखऐप पर पढ़ें